UTTAR PRADESH: सुल्तानपुर के भाजपा विधायक ने खाकी को दी धमकी, कहा “दो कौड़ी की दरोगल्ली…अभी आकर जूते से मारूंगा, किस बात का पैसा लिया है…”, सुनें वायरल ऑडियो

Share News

सुल्तानपुर। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि “संजय प्रसाद जी, योगेंद्र प्रताप सिंह के प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट क्यों नहीं लगाई….दो कौड़ी की दरोगल्ली…अभी आकर जूते से मारूंगा। किस बात का पैसा लिया बे…अभी आकर ठीक करता हूं।”

बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ऑडियो सुल्तानपुर का है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक यहां कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय प्रसाद को यह धमकी दी गई है और अपशब्द कहे गए हैं और इन सब का आरोप भाजपा विधायक राजेश गौतम पर लगा है। बताया जा रहा है कि योगेंद्र प्रताप सिंह को ठेकेदारी का पंजीयन कराने का कार्य सौंपा गया है। इसमें लगने वाले चरित्र प्रमाण पत्र की फाइल में रिपोर्ट लगाने का कार्य कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय प्रसाद को मिला है। शनिवार की सुबह इसी मामले की पैरवी करने के लिए संजय प्रसाद के पास विधायक ने फोन किया था।

कांग्रेस ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या करने वाले रियाज का कनेक्शन भाजपा से होने का किया दावा, इसी के साथ भाजपा पर लगाए गम्भीर आरोप और प्रधानमंत्री से मांगा जवाब, कहा तोड़ रहे हैं देश, देखें पूरा लाइव वीडियो

इसी दौरान जब आवेदक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की बात कही गई तो वह खिसिया उठे और अपना आपा खो दिया। इसके बाद तो रिकार्डे ऑडियो वायरल हो कर विधायक के लहजे का प्रमाण दे ही रहा है। हालांकि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने सफाई देते हुए कहा है कि संजय प्रसाद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और चरित्र प्रमाण पत्र में सत्यापन रिपोर्ट लगाने के लिए डेढ़ हजार रुपए आवेदक से लेने के बाद और रुपए मांग रहे थे। इसीलिए फोन किया था। किसी प्रकार की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। तो दूसरी ओर विरिष्ठ उप निरीक्षक संजय प्रसाद का कहना है कि 1990 में योगेंद्र सिंह के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस वजह से चरित्र प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट नहीं लगाई जा सकती। अगर इसकी धाराओं में उनको कोर्ट से राहत मिली है तो उसे प्रस्तुत करें। इसके बाद ही रिपोर्ट लगाई जा सकती है। विधायक फोन करते हैं और धमकी देते हैं। और तो और रुपए लेने का फर्जी आरोप भी लगा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव ने मीडिया को बताया कि पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आगे का निर्णय ऊपर से लिया जाएगा।