Varanasi: 9 साल का बच्चा बना एक दिन का ADGP…जूझ रहा है ब्रेन कैंसर से, देखें Video

June 29, 2024 by No Comments

Share News

Varanasi: वाराणसी में एक 9 साल के बच्चे को एक दिन का ADGP (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) बनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा एडीजीपी की कुर्सी पर वर्दी पहनकर बैठा है और उसे सभी पुलिसकर्मी सलाम ठोक रहे हैं.

दरअसल वाराणसी के एडीजीपी जोन पीयूष मोर्डिया (Piyush Mordia, ADGP zone, Varanasi) का एक बार फिर से मानवीय चेहरा देखने को मिला है. जिस बच्चे को एक दिन का एडीजीपी बनाया गया वह कैंसर पीड़ित है और उसकी इच्छा IPS अधिकारी की है लेकिन कुछ दिन पहले ही ब्रेन कैंसर की पुष्टि होने के बाद उसके घर के लोग दुखी हैं. बच्चे का नाम प्रभात भारती है. बच्चे के पिता ने जब उसकी इच्छा के बारे में बताया तो पीयूष मोर्डिया ने उसे एक दिन एडीजीपी बना कर बच्चे की इच्छा पूरी की है.

फिलहाल बच्चे भारती का इलाज लहरतारा के टाटा मेमोरियल सेंटर के अस्पताल में चल रहा है। बच्चा मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज का रहने वाला है। उसके पिता रंजीत कुमार दास ने बताया कि पिछले साल ही उनको बेटे की बीमारी के बारे में पता लगा था। मेक-ए-विश नाम की एक संस्था है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की विश को पूरा करने में मदद करती है। इस संस्था के सदस्य अस्पताल में कैंसर पीड़ित प्रभात से मिले थे। जिनको पता लगा कि ये होनहार आईपीएस बनना चाहता है। जिसके बाद संस्था के सदस्य पीयूष मोर्डिया से मिले थे। बच्चे की मां संजू भी साथ थी। अब एडीजीपी ने बच्चे की इच्छा पूरी कर दी है.

पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कराया गया पूरे शहर का भ्रमण
प्रभात भारती जैसे ही पुलिस वर्दी में जोन कार्यालाय पहुंचे, उनका स्वागत खुद वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने गुलदस्ता देकर किया और फिर उनसे हाथ मिलाकर उन्हें कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनको सलामी दी. इसके बाद बच्चे को जिप्सी में आगे बैठाकर पूरे शहर का भ्रमण करवाया गया। बता दें कि बच्चे के लिए हूबहू वैसी ही ड्रेस तैयार करवाई गई, जैसी खुद एडीजी पीयूष पहनते हैं। लोगों ने भी एक दिन के अधिकारी का अभिवादन और स्वागत किया तो वहीं इस दौरान बच्चे के माता-पिता भी उसके साथ जोन कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान बच्चा बेहद खुश नजर आ रहा था.

यहां देखें वीडियो