Varanasi Viral Video: जिम में एक्सरसाइज करते जमीन पर गिरा 32 साल का युवक फिर हो गई मौत, दर्दनाक सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Share News

Varanasi Viral Video: देश भर में कोविड टीके को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच एक ताजा सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा है और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है. मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया जा रहा है, जबकि परिवार वालों का दावा है कि उसे पिछले 10 सालों में कोई बीमारी तक नहीं हुई. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

हैरान करने वाली ये घटना वाराणसी के सिद्धगिरी बाग इलाके से सामने आई है. वायरल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक एक्सरसाइज कर रहा है और फिर एकदम से जमीन पर गिर पड़ता है. लोग उसे एक निजी अस्पताल ले जाते हैं जहां उसे मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम दीपक गुप्ता है और वो पियरी इलाके का रहने वाला है. इस घटना के बाद से ही लोग आरोप लगा रहे हैं कि कोविड वैक्सीन के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं और युवाओं के साथ बच्चे भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. वहीम बीएचयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर रवि शंकर ने सलाह दी है कि अगर थकान या फिर तनाव महसूस हो रहा है तो वर्कआउट न करें. कुछ देर के लिए इसे टाल दें. क्योंकि इससे दिमाग की नसों पर दबाव पड़ता है. खासकर ब्लडप्रेशर के मरीज सावधान रहें. इससे ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ता है.