धर्म-अध्यात्म। हिंदू समाज में ज्योतिष और वास्तुशास्त का बड़ा महत्व है। बिना इसके हिंदू समाज में किसी भी मांगलिक कार्य को नहीं किया जाता है। इसी के साथ मान्यता है कि अगर ज्योतिष व वास्तु के साथ अध्यात्म या मांगलिक कार्यों से जुड़े कार्य को न किया जाए तो कोई न कोई अड़चन या फिर अमंगल हो ही जाता है।
इसलिए लोग किसी कार्य को करने से पहले एक बार अपने ज्योतिषाचार्य अथवा वास्तुविद् से सलाह जरूर लेते हैं। इस लेख में आचार्य विनोद मिश्रा आपको सलाह दे रहे हैं कि अगर आप घर में लक्ष्मीजी की प्रतिमा लगाना चाहते हैं तो ऐसी फोटो लगाएं, जिसमें माता लक्ष्मी बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई दें, उसे घर में बिल्कुल भी न लगाएं। ऐसा करने से लगातार धन का नाश होता रहता है और आर्थिक संकट बना रहता है।
बता दें कि हिंदू समाज में माता लक्ष्मी को धन की लक्ष्मी माना गया है। अगर सप्ताह की बात करें तो शुक्रवार का दिन इनकी पूजा के लिए प्रमुख दिन माना गया है। इसी के साथ धनतेरस और दीपावली का दिन सबसे खास माना गया है लक्ष्मी जी की पूजा के लिए। इस दिन विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म को मानने वाले माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, ताकि घर धन-धान्य से भरा रहे और किसी तरह का आर्थिक संकट न हो।
DISCLAIMER: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)