Viral Video:“शर्म आनी चाहिए, सदन में ऐसी ‘गंदी’ बातें…”, पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को जमकर लताड़ा, पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर देखें क्या था बिहार के CM ने

November 8, 2023 by No Comments

Share News

PM Modi on Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लड़का-लड़की को लेकर की गई गंदी बात और सेक्स एजुकेशन बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोला और उनको इस बात के लिए लताड़ लगाई है और कहा है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंडिया ब्लॉक ‘घमंडिया गठबंधन’ के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्हें शर्म नहीं आती. I.N.D.I.A ब्लॉक के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं , क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?”

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि, ”जो इंडी गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं. जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल खेल रहे हैं. वो इंडिया गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माता-बहनें मौजूद थीं कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा में गंदी बातें की.”

देखें क्या कहा था बिहार के मुख्यमंत्री ने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में सभी महिला मंत्रियों और पुरुष मंत्रियों के सामने कहा था कि महिलाओं को शिक्षित किया जाना चाहिए. इससे वे संभोग के परिणामस्वरूप गर्भधारण से बच सकेंगी. मंगलवार को जाति जनगणना पर बहस के दौरान विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए, सीएम ने राज्य में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए लड़कियों की शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बताया था, लेकिन इसे बताने का ढंग इतना गलत था कि बिहार मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह थू-थू हो रही है. नीतीश अपने बयान के दौरान इतने अमर्यादित हो गए थे कि उनको ये महसूस ही नहीं हुआ कि वे बोल क्या रहे हैं. इसके बाद बिहार बीजेपी ने उन्हें अश्लील नेता बता दिया. नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपने संबोधन में दावा किया कि राज्य की प्रजनन दर, जो पहले 4.3 प्रतिशत थी, अब पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार गिरकर 2.9 प्रतिशत हो गई है.

नीतीश कुमार ने मांग ली माफी

चौतरफा हमला झेल रहे नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांग ली. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे कहे शब्दों से तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं. मैं अपनी निंदा करता हूं और खेद प्रकट करता हूं…आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं.’’ वहीं बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी के साथ तमाम महिला संगठन भी उनके विरोध में उतर आए हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)

यहां देखें वीडियो