Dhanteras Special News: “विष्णु जी का श्राप…और लक्ष्मी जी चली गईं किसान के घर”, पढ़ें धनतेरस की कथा, इस सरल उपाय से साल भर नहीं होगी धन की कमी
Dhanteras Special News: सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में धनतेरस के त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. यह कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को हर साल मनाया जाता है। दीवाली के आने की सूचना धनतेरस से ही मिलती है. इसी दिन से दीपोत्सव शुरू हो जाता है. मान्यता है कि इस दिन सोना, चांदी, बर्तन आदि खरीदने से पूरे साल लक्ष्मी जी की कृपा बरसती रहती है. तो वहीं धनतेरस की कथा में खुद ही लक्ष्मी जी ने उपाय बताया है कि, धनतेरस के दिन क्या करने से साल भी लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है, तो आइए पढ़ें कथा और जानें क्या कहा था लक्ष्मी जी ने और विष्णु भगवान ने क्यों दिया लक्ष्मी जी को श्राप और किसान के घर क्यों गईं लक्ष्मी जी…..
यहां पढ़ें कथा
DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)