मोस्ट पॉपुलर वायरल सांग ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले मूंगफली विक्रेता को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने ने इस कदर धूम मचा रखी है कि इसके न केवल बच्चे बल्कि बूढ़े और युवा भी दीवाने हो गए हैं। इस गाने ने न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रखी है। यह गाना पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर ने अपने अनोखे अंदाज में गाया है जो लोगों के मन में घर कर रहा है। सच में तो यह कोई गाना नहीं है, बल्कि भुबन इसकी मदद से अपनी मूंगफली बेचते हैं और लोगों को आकर्षित करते हैं।
बता दें कि करीब एक महीने के अंदर यह गाना इतना पापुलर व वायरल हो गया है कि सेलिब्रिटीज तक इस पर रील्स या शार्ट वीडियो बना कर जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस गाने के हिट होने से भुबन भी एक सेलिब्रिटी बन गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर उनकी चर्चा हो रही है और वह अब पटरी विक्रेताओं के आदर्श बन गए हैं। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने भुवन को सम्मानित किया है। उनको एक शाल भेंट की गई है। मीडिया सूत्रों की माने तो इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद भुवन की खुशी का ठिकाना नहीं है। चारो तरफ उनकी सरहाना हो रही है।
इसलिए बन पड़ा यह गाना
भुबन पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वह बीरभूमि जिले में मूंगफली बेच कर अपना जीवन-यापन करते हैं। लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ही उन्होंने ‘कच्चा बादाम’ गाना बनाया था और इसी के सहारे लोगों को प्रभावित करते थे और उनकी मूंगफली धड़ल्ले से बिकती थी। किसी ने उनके इसी गाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो कि इतना हिट हुआ कि लोगों की जुबान पर चढ़ गया। बता दें कि मूंगफली को बंगाल में बादाम कहते हैं। भुबन ने मीडिया को बताया कि बॉलीवुड से किसी ने उनको एप्रोच नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनको हिंदी नहीं आती है।
ये खबरें भी पढ़ें
कर्नाटक हिजाब विवाद: लालू ने भाजपा पर फोड़ा ठीकरा, कहा, देश बढ़ रहा है सिविल वॉर की ओर