YOGI ADITYANATH GOVERNMENT 2.0: शपथ ग्रहण समारोह पर ATS की तीन टीमों के साथ ही ड्रोन का रहेगा कड़ा पहरा, बहुमंजिला इमारतों पर तैनात रहेंगे कमांडो

March 23, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में 25 मार्च को YOGI ADITYANATH GOVERNMENT 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। इस दौरान शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भी यातायात प्रबंधन के विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसके लिए 350 अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे और समारोह स्थल से लेकर सभी प्रमुख मार्गों पर ड्रोन कैमरों के जरिये लोगों पर नजर रखी जाएगी। ताकि कहीं यातायात का दबाव बढ़ने पर स्थिति को जल्द संभाला जा सके।

यूपी विधान परिषद चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच में बवाल के बीच आया नया मोड़, सपा के प्रत्याशियों के पर्चे खारिज, भाजपा के निर्विरोध जीत का रास्ता साफ

VVIP व VIP के प्रवेश के लिए रहेंगे दो अलग-अलग गेट
25 मार्च को शहीद पथ पर आम लोगों के आने-जाने की रोक रहेगी। इसी के साथ शहीद पथ पर आने वाले यातायात के लिए विस्तृत डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। क्योंकि शहीद पथ को VIP मूवमेंट के लिए पूरी तरह से आम नागरिकों से खाली रखा जायेगा। इकाना में VVIP व VIP के प्रवेश के लिए अलग-अलग दो गेट होंगे और तीन गेटों से अन्य अतिथियों को प्रवेश दिया जायेगा। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसपीजी की गाइड लाइन के अनुरूप समारोह स्थल की सुरक्षा-व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त कराने में जुटे हैं।

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

अन्य जिलों से बुलाए गएक करीब 1500 पुलिसकर्मी
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी मुकुल गोयल, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को भी इकाना स्टेडियम में चल रही तैयारियों व सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया और सम्बंधित लोगों को कड़े निर्देश दिये। डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आठ कंपनी अतिरिक्त पीएसी, पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य जिलों से लगभग 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जायेगी। बता दें कि 25 मार्च को इकाना में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है।

यूपी बोर्ड में लगा दिए गए बेसिक स्कूलों के शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक व सहायक आध्यापक, बंदी की कगार पर पहुंचे प्रदेश भर के स्कूल, 22 से शुरू है परीक्षाएं

ATS की तीन टीमें भी रखेंगी कार्यक्रम स्थल पर नजर
इसी के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 10 अतिरिक्त एसपी, 15 एएसपी व लगभग 30 सीओ भी तैनात रहेंगे। अन्य जिलों के 350 यातायात पुलिसकर्मियों को भी इकाना के आस पास के साथ ही राजधानी के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर तैनात किया जायेगा। एटीएस कमांडो की तीन टीमें भी इकाना स्टेडियम में मुस्तैद रहेंगी। आसपास की बहुमंजिला इमारातों की छतों पर भी पुलिसकर्मी व कमांडो तैनात रहेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवेश के लिए अलग गेट होगा, जिससे किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया

बहुमंजिला इमारतों पर तैनात रहेंगे कमांडो
बता दें कि कार्यक्रम स्थल व आस-पास की विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 10 अतिरिक्त एसपी, 15 एएसपी व लगभग 30 सीओ भी तैनात रहेंगे। बता दें कि इसके लिए अन्य जिलों के करीब 350 यातायात पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है, जो कि इकाना के आसपास, राजधानी के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर तैनात किया जायेगा। आस पास की बहुमंजिला इमारातों की छतों पर भी पुलिसकर्मी व कमांडो तैनात किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवेश के लिए अलग गेट होगा, जिससे किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मीडिया सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, नवनिर्वाचित विधायकों, साधु-संतों, उद्योगपतियों व अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए वीआइपी गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इन दोनों गेटों के आसपास सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-

मुर्हूत चिंतामणि: अगर हफ्ते में इस दिन कटवा रहे हैं बाल, तो समझो कम हो रही है आपकी उम्र, इस दिन दाढ़ी बनाने व नाखून काटने से करें परहेज, जानें क्या है हानि

उत्तर प्रदेश: महिलाओं, बेटियों के लिए नहीं सुरक्षित रहा सार्वजनिक शौचालय, युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी

HOLI WISHES:रंगों के त्योहार में घोलें इन नए शुभकामना संदेशों का मिश्रण और तरोताजा कर दें अपने रिश्तों को

ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को दिया आदेश खत्म करें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, 24 मार्च को नाटो देश का शिखर सम्मेलन, ड्रोन वीडियो जिसमें रूसी सैनिक एक नागरिक को मार रहा है गोली

जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो