UP: मानसून की आहट पर लखनऊ में ड्रोन से देखी गई नाला सफाई की प्रगति, मेयर संयुक्ता भाटिया ने जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास किया नाले का निरीक्षण, जानें राजधानी से लेकर अयोध्या तक के नालों पर रखी जाएगी ड्रोन से नजर, देखें वीडियो
लखनऊ। शनिवार को लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने प्रदेश में मानसून का आगमन होने को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए सभी बड़े नाले, मझोले नाले एवं छोटे नाले/नालियों की समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नालो की सफाई कार्य का पर्यवेक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से नाला सफाई की प्रगति देखी साथ ही नगर निगम अधिकारियों के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्थित नाले का निरीक्षण भी किया।
मेयर ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से नाले का वृहद निरीक्षण किया एवं समस्त नालों की वृहद सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, मुख्य अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) राम नगीना त्रिपाठी सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि अब उत्तर प्रदेश (UP) में नाला सफाई कार्यों की हकीकत जानने के लिए ड्रोन की मदद ली जानी शुरू की गई है, ताकि उन नालों पर भी आसानी से नजर रखी जा सके जो कि घनी आबादी के बीच हैं और उन तक पहुंच पाना मुश्किल है। इसी के साथ एक बार में ही ड्रोन से कई किलोमीटर के क्षेत्र के नाले सहित आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया जा सकेगा। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सम्बंध में आदेश दिया था, इसी के साथ लखनऊ और अयोध्या मंडल में ड्रोन से नाला सफाई की प्रगति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। खासकर उन नालों पर नजर रखने के लिए कहा गया है, जिनकी वजह से जलभराव हो जाता है। मालूम हो कि निजी कम्पनी के माध्यम से होने वाले इस कार्य का भुगतान सिंचाई विभाग की दर से किया जाएगा, जिसके अंतर्गत नहरों की सफाई का सर्वे किया जाता है।