Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार ने की पहली पेपरलेस कैबिनेट बैठक, तबादला नीति को दी मंजूरी, कुंभ के लिए आवंटित किए इतने करोड़, बदल दिया इस विश्वविद्यालय का नाम
Yogi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. लोकभवन में सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 41 प्रस्ताव रखे गए जिसमें से 26 प्रस्ताव जल संसाधन मंत्रालय के रहे. इस मौके पर कई अहम निर्णय लेते हुए योगी कैबिनेट ने तबादला नीति 2024-25 को मंजूरी दे दी है. इस बैठक की सबसे बड़ी बात ये रही कि ये योगी सरकार की पहली पेपरलेस कैबिनेट बैठक रही. सभी मंत्री टैबलेट के साथ पहुंचे.
बुंदेलखंड की इतनी परियोजनाओं को दी स्वीकृति
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया, दो महीने में सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा. बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लागत 10858 करोड़ रुपये है. इसमें 1394 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. इसके अलावा यूपी के सभी ग और घ यानि ग्रुप सी और डी कर्मियों के तबादले मानव संपदा पोर्टल के जरिए किए जाएंगे. वेतन वृद्धि से एक दिन पहले रिटायर होने वाले राज्य कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा.
30 जून तक होंगे ट्रांसफर
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकार ने नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है. इस नीति के तहत 30 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे. ऐसे कर्मचारी जो जिले में 3 साल, मंडल में 7 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें ट्रांसफर की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा. समूह क और ख के 20 प्रतिशत अधिकारियों का तबादला हो सकता है. समूह ग और घ के 10 फीसद कर्मचारियों का ट्रांसफर विभाग अध्यक्ष करेंगे. इससे ज्यादा संख्या में ट्रांसफर के लिए मंत्री की अनुमति अनिवार्य होगी. पहले उन कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा, जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं.
हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को भी मिली मंजूरी
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय के नाम से राज्य हटा कर नाम छोटा कर दिया गया है. निजी विश्वविद्यालय को प्रमोट करना और हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है. नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी दी गई है. इसका निर्माण 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा.
IIT कानपुर के लिए ये निर्णय
IIT कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नालॉजी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार हर साल 10 करोड़ रुपये देगी. इस तरह पांच साल में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. शेष मदद केंद्र से होगी.
मुरादाबाद विश्वविद्यालय का अब ये होगा नाम
बरेली में हरित गाजियाबाद और फ्यूचर विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. मुरादाबाद विवि का नाम बदलकर अब गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय कर दिया गया है.
मौनी अमावस्या को लेकर ये तैयारी
माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर करीब छह करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे. तो वहीं प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके अलावा तैयारियों के मद्देनजर 2019 की तुलना में 2025 में 3200 हेक्टेयर की तुलना में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार किया गया है.