Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के नाम पर जमकर ठगी जारी, VIP पास से लेकर चंदा तक, एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, बिल्कुल न करें ये गलती
Ayodhya Ram Mandir: ये तो सभी जानते हैं कि भारत में जो भी चीज चर्चा में आ जाती है, फिर उसके नाम से ठगी का दौर जारी हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस समय राम मंदिर के नाम पर हो रहा है. क्योंकि राम मंदिर को लेकर इस दौरान पूरे देश में चर्चा है और खबरें जमकर वायरल हो रही है और लोग राम मंदिर के लिए खूब चंदा दे रहे हैं। लोग राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को अयोध्या जा कर देखना चाहते हैं लेकिन 22 जनवरी को आम जनता के लिए अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा. 22 जनवरी को सिर्फ वही लोग अयोध्या में जा सकते हैं जिन्हें निमंत्रण मिला है. फिर भी राम मंदिर में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी का दौर जारी है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का फायदा साइबर चोर भी उठा रहे हैं। फिलहाल राम मंदिर में चंदा, प्रसाद चढ़ाने और वीआईपी पास जैसे कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। तो इस लेख से ले पूरी जानकारी और फ्राड से बचें-

फ्री वीआईपी पास के मैसेज से बचें
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में किसी भी आम व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है लेकिन अयोध्या में एंट्री के लिए WhatsApp पर वीआईपी पास भेजे जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पास प्रशासन की ओर से नहीं बल्कि साइबर ठगों की ओर से भेजे जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे मैसेज में लिखा है “आपको 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में वीआईपी पास मिल रही है; एप्लिकेशन इंस्टॉल करके वीआईपी पास डाउनलोड करें।” इस झांसे में कई लोग आ भी गए हैं. खबरें सामने आ रही है कि, कई लोगों को को WhatsApp पर एक मैसेज मिला है जिसमें कहा गया है कि इसे सेव करके रख लें। इस पास को दिखाकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आपकी एंट्री हो जाएगी। इस मैसेज के साथ एक एप की APK फाइल भी भेजी जा रही है और लोगों से कहा जा रहा है कि फ्री वीआईपी पास के लिए इस एप को डाउनलोड करें।
खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
बता दें कि, एपीके फाइल के जरिए हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं। एक बार मैलवेयर के इंस्टॉल हो जाने के बाद वे आपके फोन को पूरी तरह से दूर बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं। उसके बाद वे आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकते हैं। माना जा रहा है कि, अगर आप जरा सी भी गलती करेंगे तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा.

राम मंदिर के लिए मांगा जा रहा है चंदा
बता दें कि, सोशल मीडिया पर राम मंदिर के नाम पर कई सारे पेज एक्टिव हो गए हैं। एक पेज का नाम “Shri Ram Janmabhoomi Teerth Chhetra Ayodhya, Uttar Pradesh” लिख कर वायरल किया जा रहा है, जो कि फर्जी है। इस पेज पर एक QR कोड भी शेयर किया गया है और लोगों से चंदा मांगा जा रहा है। कई यूजर्स ने दावा किया है राम मंदिर के लिए चंदा का मैसेज ISKCON की ओर से आ रहा है। मालूम हो कि, यह पूरी तरह से फर्जी है। सोशल मीडिया के जरिए राम मंदिर के नाम पर चंदा ना दें और ये भी अच्छी तरह से जान लें कि 22 जनवरी को किसी भी तरह से आम जनता को प्रवेश नहीं मिलेगा. जिनको मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण दिया जा रहा है, उनको ही केवल प्रवेश मिलेगा.

राम मंदिर का फ्री प्रसाद से भी हो रही है ठगी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ऐसी कई वेबसाइट की भी पहचान की गई है जो दावा कर रही हैं कि वे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आपके घर पर प्रसाद पहुंचाएंगी। प्रसाद के लिए ये साइट बुकिंग भी ले रही हैं। ऐसी ही एक साइट है जिसका नाम Khadi Organic है। इस साइट ने लोगों के घर पर प्रसाद पहुंचाने का वादा किया है, लेकिन यह पूरी तरह से एक फर्जी साइट है। कई और साइट भी हैं जो इस तरह का दावा कर रही हैं, लेकिन किसी के भी झांसे में मत आएं.
इस बात का रखें पूरा ध्यान
बता दें कि, अगर आपको भी राम मंदिर से जुड़ा हुआ कोई भी मैसेज फोन के जरिए या व्हाट्सएप के जरिए आता है. तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें. क्योंकि जानकारी के अनुसार राम मंदिर से जुड़ी कोई भी कमेटी इस प्रकार का मैसेज किसी को नहीं भेज रही है. अगर गलती से आपने ऐसे मैसेजों पर क्लिक कर दिया है तो फिर आप तुरंत साइबर क्राइम में इसकी रिपोर्ट करें. जिससे आपको होने वाला नुकसान बच सकता है और अगर आप इस मैसेज को क्लिक करने की गलती करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा.