Lok Sabha Election-2024: एक ही दिन में कांग्रेस को लगे दो बड़े झटके, बागी कार्यकर्ताओंं ने थामा BJP का हाथ, इस पत्रकार ने लौटा दिया टिकट
Lok Sabha Election-2024: देश भर में लोकसभा चुनाव जारी है तो इसी बीच कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं. आज एक ही दिन में दो बड़े झटके काग्रेस को लगे हैं. दिल्ली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली समेत पांच कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है तो वहीं ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने पार्टी को टिकट वापस कर दिया है. उनका मुकाबला भाजपा के संबित पात्रा से था. बता दें कि यहां पर 6 मई को नामांकन करने की आखिरी तारीख है.
दिल्ली में लवली के अलावा राजकुमार चौहान, नीरज बसोया, अमित मलिक और नसीब सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी को आज भाजपा मुख्यालय में दिल्ली प्रदेश वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल किया। बता दें कि 28 अप्रैल को ही लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। भाजपा का दामन थामने के बाद लवली ने मीडियो संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए वो सब करेंगे जो हमसे बन पड़ेगा।
टिकट लौटाने वाली उम्मीदवार ने कही ये बात
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुचारिता ने केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखकर टिकट लौटाया है और इसकी वजह बताते हुए कहा है कि फंड नहीं मिलने के वजह से वह टिकट वापस कर रही हैं. सुचारिता ने कहा है कि “पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारी चुनावी अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि एआईसीसी ओडिशा प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं खुद ही प्रचार का जिम्मा उठाऊं.” सुचारिता ने आगे कहा, “मैं एक सैलरी पाने वाली पत्रकार थी, जिसने 10 साल पहले ही राजनीति में कदम रखा है. मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है.” मैंने अपने चुनावी अभियान को सपोर्ट करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैंपेन भी चलाया लेकिन अब तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है. उन्होंने ये भी कहा है कि मैंने चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च को कम करने की कोशिश भी की है.” इसके अलावा उन्होंने ये कहा कि “मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना, पुरी में चुनाव प्रचार करना संभव नहीं होगा. इसलिए, मैं पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट वापस कर रही हूं.”