साइबर जालसाजों ने डिप्टी जेलर को दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ। पुरानी जेल रोड स्थित डा. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग कर रहे एक डिप्टी जेलर को साइबर जालसाजों ने अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी है। गुरुवार देर रात वीडियो कॉल कर जालसाजों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 11 हजार रुपयों की मांग की।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक जालसाजों ने दो अलग-अलग नंबरों से डिप्टी जेलर को वीडियो कॉल रात में की थी। इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की। फिलहाल आलमबाग पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल और सर्विलांस सेल मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि डिप्टी जेलर मूल रूप से छत्तीसगढ़ रायपुर की पुरानी बस्ती भाटा गांव के रहने वाले हैं। यहां आलमबाग पुरानी जेल रोड स्थित कारागार मुख्यालय के छात्रावास में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर आलमबाग अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि डिप्टी जेलर के मुताबिक वह छात्रावास में थे कि बुधवार देर रात उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आयी। कॉल रिसीव करते ही फोन करने वाले ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस पर वह डर गए तो वीडियो वायरल न करने के एवज में उसने 11 हजार रुपये की मांग करने के बाद फोन काट दिया। कुछ देर बाद दूसरी कॉल कर फिर से रुपयों की मांग की। फिलहाल डिप्टी जेलर को नहीं मालूम है कि वे कौन से वीडियो को वायरल करने की बात कर रहे हैं। इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।