अब गर्लफ्रेंड का भी लगा बाजार…जानें क्या है स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस और क्या लगते हैं चार्ज ?

July 30, 2024 by No Comments

Share News

Street Girlfriend Service: प्यार-मोहब्बत-इश्क…अब ये भी बाजार में बिकने लगा है. आपकी अगर कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन रही है और आप अकेले हैं, लेकिन आपके पास रुपया है तो आप इसे भी बाजार से खरीद सकते हैं और वो भी आपको एक प्रेमिका की तरह ही स्नेह देगी. हालांकि अब तो सब कुछ बाजार में बिकाऊ हो गया है, बस केवल प्यार-मोहब्बत ही बाकि थी सो वो भी बाजार मे आ गई. यानी इस पवित्र रिश्ते की भी अब कीमत लगने लगी है. स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस का चलन दुनिया भर के तमाम देशों में बढ़ा है लेकिन इनमें से चीन सबसे आगे है.

स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस, जानें क्या है ये?

कुछ पैसे देकर किसी भी लड़की को कुछ समय के लिए अपनी गर्लफ्रैंड बना लेना ही स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस कहलाता है. लड़के अपना अकेलापन दूर करने के लिए किराए पर गर्लफ्रेंड बनाने लगे हैं. तो वहीं लड़की को जितने पैसे दिए जाएंगे वह घंटों के हिसाब से लड़के के पास प्रेमिका की तरह रहेगी. फिलहाल इस मामले में चीन सबसे आगे है. यहां पर सड़कों पर लड़कियों का एक ग्रुप (जो कि स्ट्रीट गर्लफ्रेंड के नाम से जाना जाता है) अपना प्राइज चार्ट लेकर बैठ जाती हैं और 18 साल से ऊपर के लड़कों को सर्विस देती हैं.

इस तरह से ये लड़कियां देती हैं सर्विस
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सर्विस चीन में इन दिनों तेजी से फेमस हो रही है. खासतौर से सिंगल युवा लड़के इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. अगर कोई इन स्ट्रीट गर्लफ्रेंड्स से सर्विस लेना चाहता है तो उसे अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी होगी.

जैसे-

अगर लड़का सिर्फ गले लगाना चाहता है तो इसके लिए वह स्ट्रीट गर्लफ्रेंड को 1 युआन देना होगा. भारतीय रुपये में ये करीब 11 रुपये होते हैं.
अगर स्ट्रीट गर्लफ्रेंड को किस (KISS) करना है तो उसे 15 युआन चुकाने होंगे जो कि भारतीय रुपयों में ये करीब 115 रुपये होते हैं.
स्ट्रीट गर्लफ्रेंड को घर लाने और आपके साथ घर के कामों में मदद कराने के लिए 20 युआन खर्च करने पड़ेंगे.
स्ट्रीट गर्लफ्रेंड के साथ बैठ कर आप ड्रिंक करें तो इसके लिए आपको 40 युआन खर्च करने होंगे. भारतीय रुपयो में 40 युआन 461 रुपये के करीब होते हैं.
अगर कोई चाहता है कि ये स्ट्रीट गर्लफ्रेंड उसके साथ फिल्म देखने के लिए जाए तो इसके लिए उसे 15 युआन खर्च करने पड़ेंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)