नई दिल्ली। कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाना दिल्ली के एक IAS दंपति को भारी पड़ गया है। दोनों का अलग-अलग प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया गया है। पति को जहां लद्दाख भेज दिया गया है वहीं पत्नी का ट्रांसफर अरुणांचल प्रदेश कर दिया गया है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक IAS संजीव खिरवार ने कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करा देते थे। जैसे ही यह मामला वायरल हुआ दोनों पर ही कार्यवाही की गाज गिर पड़ी। संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख तो वहीं उनकी पत्नी रिंकू का तबादला अरुणाचल प्रदेश में कर दिया गया है। बता दें कि फिलहाल दोनों ही दिल्ली में रेवन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और दिल्ली के सभी जिलाधिकारी उनके अंडर में काम करते हैं।
ये है पूरा मामला मीडिया सूत्रों के मुताबिक मामला दक्षिण दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का है। आरोप है कि इस स्टेडियम को प्रतिदिन सुबह 7 बजे खिलाड़ियों और कोच को बाहर निकाल कर खाली करा दिया जाता था। क्योंकि सुबह 7 बजे आईएएस संजीव अपनी पत्नी के साथ कुत्ता लेकर स्टेडियम में वॉक करने आते थे। इसके बाद इस पूरे मामले की फोटो व जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
वायरल होते ही गृह मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लिया और दिल्ली के मुख्य सचिव से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी। इस पर मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी। फिर मामले को गम्भीरता से लेते हुए सरकार ने आईएएस दंपती के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ट्रांसफर करने के निर्देश दे दिए। मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह ने दोनों पति-पत्नी को ट्रांसफर वाले स्थान पर तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।
देखें क्या दी सफाई पूरे मामले को लेकर आईएएस संजीव खिरवार ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है और कहा है कि उनकी वजह से स्टेडियम में प्रैक्टिस रुकने की बाद निराधार है। मैं कभी-कभी ही कुत्ते को लेकर ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते हैं, तभी जाता हूं। कभी किसी भी खिलाड़ी को स्टेडियम के बाहर जाने के लिए नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता था, जब कोई नहीं होता था। अगर ये सब गलत है तो इसे बंद कर देता हूं।
अरविंद केजरीवाल ने दिया आदेश मीडिया सूत्रों की मानें तो इस खबर के आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर नें सभी सरकारी खेल सेंटर को रात 10 बजे तक खुले रहने का आदेश दे दिया है। इस सम्बंध में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी।