क्या भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं सपा नेता शिवपाल? आखिर क्यों कह गए भाजपा को भारी मतों से जिताना है…Video, देखें क्या बोली BJP
Mainpuri Lok Sabha Election 2024: सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा को भारी मतों से जिताने की बात कह रह हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यूपी में सियासत तेज हो गई है. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार सीएम योगी शिवपाल की हालत सपा में ठीक नहीं है का दावा कर चुके हैं तो वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही भाजपा नेता कह रहे हैं कि मन की बात शिवपाल के मुंह तक आ ही गई है. लगता है वह मन से भाजपा में आना चाहते हैं. सपा में वह भी खुश नहीं हैं. इसके लिए भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के मुंह से उनके दिल की बात निकली है. हम उनके आभारी हैं.
बता दें कि बुधवार को मैनपुरी के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गंठबंधन की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसल गई और वह बोले कि अखिलेश को सुनाना है और आप लोगों को सुनना है. 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी मार्जन से जिताना है. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव के संबोधन को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए, हालांकि तुरंत ही शिवपाल यादव सम्भले और मंच से भाजपा पर हमला बोला और कहा कि आज देश तानाशाही की ओर है. मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमें बेचारा बता रहे थे, जबकि हमारे पास कौन-कौन सा पद नहीं रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, दो बार मंत्री रहे, छह बार विधायक रहे, प्रदेश को चलाया है. कोई काम रुकता था क्या? आज कहीं सिफारिश कर दें तो मुसीबत और बढ़ जाती है. इस दौरान मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
भाजपा ने कही ये बात
भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जनता तो हमें पहले ही जिता रही थी अब शिवपाल सिह यादव भी हमारे साथ खड़े हो गए हैं. भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि जीभ ऐसे थोड़े ही फिसलती है. हम लोगों का ऐसा एक बयान जब तोड़फोड़ कर प्रसारित हुआ था, तब तो अखिलेश जी ने दस बार पर उस पर टोका था. दस बार कमेंट किया था. जब वह पिछला चुनाव फिरोजाबाद से लडे थे तो हमने उनकी मदद की थी, इसलिए अब वह हमारे लिए वोट की अपील कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा प्रत्याशी की प्रचार के दौरान जुबान फिसली गई थी और वह सपा को जीताने की बात कह गए थे लेकिन जल्दी ही उनको अपनी गलती का अहसास हो गया था.