Mayawati News: मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, इस वजह से बसपा सुप्रीमो को अचानक लेना पड़ा फैसला, जानें कौन हैं आकाश आनंद

December 10, 2023 by No Comments

Share News

Mayawati News: आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की बैठक बुलाकर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. हालांकि कफी दिनों से वह उनको अहम जानकारी सौंप रही थीं और तभी मान लिया गया था कि आने वाले दिनों में वह आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकती हैं और अब जब अधिकारिक रूप से उन्होंने ये घोषणा कर दी है तो अब हर कोई आकाश के बारे में जानना चाह रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों में बीएसपी की कमान संभालेंगे. इन दोनों ही राज्यों में मायावती ही पार्टी को लीड करेंगी. अब सवाल यह उठता है कि आखिर मायावती ने अचानक ये फैसला क्यों किया, तो इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं-

बता दें कि आकाश आनंद काफी वक्त से राजनीति में सक्रिय हैं और बसपा की अहम जिम्मेदारी उठा रहे हैं. वह मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. 2017 में मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आकाश का परिचय कराया और बता दिया था कि पार्टी के कामकाज की जिम्मेदारी आकाश संभालेंगे, और उसी दिन आकाश ने मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर पहला राजनीतिक कदम उठा लिया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद ने ही मायावती के चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी. इतना ही नहीं, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के सोशल मीडिया को संभाला था.

स्टार प्रचारक बने हिमाचल प्रदेश में
आकाश आनंद को 2019 में बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था. 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में भी उनको दूसरे स्थान पर रखा गया था. उन्हें विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने का काम भी सौंपा गया था, जो कि बसपा में उनके बढ़ते कद की भविष्यवाणी थी.

आकाश आनंद को मिली है ये जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि आकाश आनंद पिछले साल से राजस्थान में पार्टी के मामलों के प्रभारी हैं. 28 साल के आकाश आनंद को कई मौकों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है और वह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के आधिकारिक पद पर हैं. अगर आकाश आनंद के आधिकारिक एक्स अकाउंट को देखें तो वह कहते हैं कि वह “बाबा साहेब के दृष्टिकोण के एक युवा समर्थक” हैं. आज की बैठक को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मायावती की अध्यक्षता में बुलाई गई थी. बता दें कि, जनवरी 2019 में मायावती ने आकाश आनंद के पार्टी में प्रवेश की घोषणा की थी. हालांकि उस वक्त मायावती ने भाई-भतीजावाद के आरोपों का प्रतिवाद किया था और मीडिया को बताया कि आनंद ने पार्टी के उपाध्यक्ष का पद नहीं लेने का फैसला किया है. तो वहीं मायावती के भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था, लेकिन अब आकाश आनंद को बसपा का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया है.