Narendra Modi Kundli: जानें लोकसभा चुनाव-2024 में क्या कितना साथ देंगे पीएम मोदी के सितारे! मिलेगा सत्ता सुख या…
Narendra Modi Kundli: लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और इसी के साथ ही पूरे देश में चुनावी शंखनाद बज चुका है. इस बार का चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा तो जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. तो वहीं इस बार मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए बड़ी संख्या में विपक्षी दल एक हो गए हैं और इंडिया गठबंधन के तहत पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं. तो दूसरी ओर भाजपा तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ज्योतिषाचार्यों द्वारा पीएम मोदी की कुंडली जारी की गई है और उनके भविष्य को लेकर जानकारी शेयर की गई है. वहीं मेरठ के ज्योतिष शास्त्र के जानकार डॉ. संजीव शर्मा ने भी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली को लेकर तमाम कयास लगाए हैं.
मीडिया से बात करते हुए डॉ. संजीव शर्मा ने पीएम मोदी की कुंडली को लेकर बताया है कि लग्न कुंडली के अनुसार नरेंद्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. इनकी कुंडली के स्वामी मंगल देव हैं. नरेंद्र मोदी की लग्न व जन्म राशि वृश्चिक ही है. इसके आधार पर प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली का विश्लेषण उन्होंने बताया.
- मंगल व चंद्रमा लग्न में स्थित हैं और मंगल देव रोचक नाम का पंच महापुरुष योग बना रहे हैं. चंद्रमा के साथ नीच भंग राजयोग भी बन रहा है.
- मंगल देव छठे व पहले घर के स्वामी हैं व लग्न में बैठे हैं. इसलिए दुश्मन कभी भी इनसे जीत नहीं पाएगा.
- सप्तमेश शुक्र देव दशम भाव में बैठे हैं. उनके साथ चतुर्थ भाव के स्वामी शनि देव भी दशम भाव में बैठे हैं. यानी न्याय से जुड़ी बातें हमेशा करेंगे.
- गुरु व शुक्र केंद्र में आमने-सामने बैठे हैं. इसका मतलब जो जैसी भाषा में समझेगा उसको वह वैसे ही समझाएंगे. मतलब, जैसे को तैसा, यह हमेशा जनहित में देश हित में ही कार्य करेंगे.
- चतुर्थ व दशम भाव को शनि देव प्रभावित कर रहे हैं. इसलिए हमेशा न्याय संगत व तर्कसंगत बातें करेंगे.
- एकादश भाव में सूर्य व बुध ‘बुधआदित्य’ योग भी बना रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी हमेशा राजा की तरह रहेंगे. साथ ही देश को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा देंगे.
महादशा है मंगल ग्रह की
डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि मई 2023 से मंगल में बृहस्पति की अंतर्दशा 21 अप्रैल 2024 तक चलेगी. मंगल की महादशा 29 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2028 तक रहेगी. उन्होंने कहा कि इसलिए मंगल की दशा में भी प्रधानमंत्री मोदी को बहुत लाभ होगा. भारतीय सेना का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ेगा.
इसलिए पीएम मोदी की छवि है निडर नेता की
डा. शर्मा बताते हैं कि रोचक पंच महापुरुष योग के कारण पीएम मोदी की छवि एक निडर नेता की होगी. गुरु की अंतर्दशा के कारण दुनिया के सभी नेता पीएम मोदी को अपना नेता मानने लगेंगे. दशम भाव में शुक्र के कारण चुनौतियां तो बहुत मिलेंगी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इन सब पर बृहस्पति के कारण विजय पाएंगे. साल 2028 तक मंगल की महादशा के कारण भारत की सेना पूरे विश्व में एक सम्मानजनक स्थिति में होगी.
कैसा रहेगा लोक सभा चुनाव ?
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मंगल में बृहस्पति की अंतर्दशा के कारण आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की पार्टी की बड़ी जीत हासिल होगी. इसी के साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. अप्रैल 2024 से जून 2025 तक पीएम मोदी देश के हित में कई बड़े फैसला लेंगे.
कुछ सेहत नहीं रहेगी ठीक
ज्य़ोतिषाचार्य ने दावा किया कि जून 2025 से 2026 तक नरेंद्र मोदी को कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. जिसमें इन्हें अपने पेट का विशेष ध्यान रखना होगा. डा. शर्मा ने दावा किया है कि नवंबर 2028 तक निशकंटक राजसत्ता का योग पीएम मोदी का बन रहा है. विपक्ष या दुश्मन कितना भी प्रबल हो लेकिन 2028 अंत तक प्रधानमंत्री का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।