मुख्यमत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर से लगी चोट, हेलिकॉप्टर में बैठते वक्त गिरीं फिसलकर, देखें Video, जानें कब-कब हुईं घायल

April 27, 2024 by No Comments

Share News

Mamta Banarjee: देश में चुनावी लहर बह रही है और इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर से चोट लग गई है. वह दुर्गापुर से आसनसोल के लिए जा रही थीं. इसी दौरान में हेलिकॉप्टर में बैठते वक्त वह फिसलकर गिर गईं और उनको चोट लग गई. इस दौरान उनको सुरक्षाकर्मियों ने सम्भाला. हालांकि बहुत अधिक चोट नहीं आई है. इसलिए वह आसनसोल के लिए रवाना हो गई हैं. शनिवार को वह आसनसोल टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने जा रही थीं.

इस सम्बंध में टीएमसी सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी. बता दें कि वह इससे पहले भी कई बार घायल हो चुकी हैं. मालूम हो कि देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. दो चरण के चुनाव भी हो चुके हैं. ममता बनर्जी लगातार चुनावी प्रचार कर रही हैं. शनिवार को वह आसनसोल टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने जा रही थीं. इसी दौरान वह हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के बाद जैसे ही कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़ीं कि लड़खड़ा कर गिर गईं. बताया जा रहा है कि उनके पैर में हल्की चोट आई है.

फाइल फोटो-सोशल मीडिया

जानें कब-कब घायल हुईं ममता बनर्जी

साल 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान वह घायल हुई थीं और उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया था. 10 मार्च को ममता नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचीं थीं. तभी उनके पैर में चोट लगी थी. इस पर उनको कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तब उनको तीन दिन तक एडमिट किया गया था और पैर पर प्लास्टर तक चढ़ाया गया था. उस वक्त ममता ने विधानसभा चुनाव के लिए व्हीलचेयर पर बैठकर ही प्रचार किया था.

साल 2023 में हेलिकॉप्टर से उतरते समय चोट लग गई थी. 27 जून को विदेश यात्रा के दौरान ये चोट लगी थी. उनके घुटनों की जांच SSKM अस्पताल में की गई थी जिसमें उनके बाएं पैर के घुटने के लिगामेंट में चोट लगने का पता चला था. इसके अलावा उनके बाएं कूल्हे के जोड़ में भी चोट के निशान मिले थे. उस वक्त डाक्टरों ने उनको अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने अपना इलाज घर पर ही कराया था.

इसी साल यानी 2024 की 24 जनवरी को ममता बनर्जी के सिर पर चोट आई थी. वह सड़क मार्ग द्वारा वर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. इसी दौरान तेज बारिश हो रही थी. धुंध की वजह से कार चालक साफ नहीं देख सका और उसने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे उनका सिर टकरा गया था और सिर पर चोटें आई थीं.