Ballia News: किसी और से शादी करने जा रहे दूल्हे पर नाराज प्रेमिका ने फेंका तेजाब…बारात के दौरान मचा हड़कंप, भीड़ ने पकड़ के पीटा, Video

April 25, 2024 by No Comments

Share News

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां बारात लेकर निकले दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया जिससे दूल्हे का हाथ झुलस गया और तीन महिलाएं घायल हो गईं. हालांकि इस दौरान प्रेमिका को भीड़ ने पकड़ लिया और फिर पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया. तेजाब फेंक कर भाग रही गर्लफ्रेंड की भीड़ ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी गई. सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी की शादी से गुस्सा थी और वह बदला लेना चाहती थी. तेजाब से दूल्हा घायल हो गया. हालांकि अस्पताल में इलाज के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई है. महिलाओं का इलाज चल रहा है. हालांकि दूल्हा बारात लेकर चला गया और प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ लिया. पूरा मामला बलिया के थाना बांसडीहरोड के गांव डुमरी का है. 23 अप्रैल को गांव के राकेश बिंद की बारात मऊ जिले में जा रही थी. परछावन कार्यक्रम के दौरान ही घूंघट डाले प्रेमिका भीड़ में पहुंची और दूल्हा बने राकेश के निकट पहुंची उसने अपनी कमर से पॉलिथिन निकालकर उसमें भरे तेजाब को उसके ऊपर फेंक दिया. वहीं सूचना पर बांसडीहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गांव में हंगामा हो गया. लोगों का कहना है कि आरोपी युवती उसी गांव की रहने वाली है. दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम संबधं थे.

लड़के से लड़की के थे प्रेम संबंध
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि 23 अप्रैल की शाम 6 बजे ग्राम डुमरी में राकेश बिंद की बारात बेल्थरा रोड जाने वाली थी. इसी दौरान गांव की ही एक लड़की जिसका प्रेम संबंध लड़के के साथ बताया जा रहा है उसने एक पॉलिथिन में तरल पदार्थ लेकर के उसके ऊपर उड़ेल दिया. लड़का फिलहाल ठीक है. लड़के के परिवारवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की को लोग मारते हुए और बाल घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.