सावधान: अपराधियों के निशाने पर हैं बेरोजगार, विदेश में नौकरी का झांसा देकर मंगाई न्यूड वीडियो, फिर इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर शुरू किया ब्लैकमेल करना, हर जगह न शेयर करें अपने दस्तावेज
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से व्हाट्सअप पर ब्लैकमेलिंग करने की घटना सामने आई है। इस मामले के तहत एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा है। युवक का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने पहले उसको नौकरी देने का झांसा दिया। इसके बाद मेडिकल चेकअप के बहाने उसका नग्न (न्यूड) वीडियो मांगाया। इसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उससे 25 हजार रुपए की मांग की जा रही है। उन लोगों ने धमकी दी है कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक घटना रामपुर खरखाना थानाक्षेत्र के अन्तर्गत की है। पूरे मामले को लेकर बेरोजगार युवक ने बताया कि वह काफी सालों से नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहा है। इसी दौरान उसने विदेशों में भी नौकरी के लिए आवेदन किया और कई जगहों पर अपने शैक्षिक दस्तावेज भी जमा किए। इसी बीच 9 जून को उसके पास एक कॉल आई और फोन करने वाले ने उससे कहा कि उसकी नौकरी लग गई है और अब उसे मेडिकल जांच के लिए अपना नग्न वीडियो भेजना होगा। इसी के साथ कहा गया कि उसकी विदेश में नौकरी लग जाएगी।
इसी के साथ बेरोजगार युवक से ये भी कहा गया कि अगर उसने ऑनलाइन वीडियो भेज दिया तो उसे मेडिकल चेकअप के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा और उसका पैसा भी बच जाएगा। इस बात के झांसे में आकर युवक ने अपना न्यूड वीडियो व्हाट्सअप के जरिए भेज दिया। इसके बाद दूसरे ही दिन युवक के पास एक अन्य नम्बर से कॉल आई और कहा गया कि अगर 25 हजार रुपए नहीं भेजे तो उसका न्यूड वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाएगा। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने रामपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।