TALIBAN CAPTURED AFGANISTAN: काबुल में फंसे उत्तर प्रदेश के 13 लोग, छीन लिया गया पासपोर्ट, मंडरा रहा मौत का खतरा
लखनऊ। अफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्जा हो जाने के बाद, यहां स्थति बद से बत्तर होती जा रही है। न केवल अफगान नागरिकों बल्कि भारत के फंसे लोगों का भी बुरा हाल है। ऐसे में एक वीडियो वायरल कर के भारतीयों ने भारत सरकार से बचाने की गुहार लगाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भरतीय ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि काबुल में जिस कम्पनी में वे काम करते थे, वहां के जीएम ने उनका पासपोर्ट छीन लिया है और जबरन काम करने का दबाव बना रहे हैं। उन लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया है। फिलहाल खाना-पानी मिल रहा है लेकिन उनको हर वक्त मौत का खतरा मंडरा रहा है।
मंगलवार को वायरल एक वीडियो में उत्तर प्रदेश का एक युवक कह रहा है कि अलकोजी नामक कम्पनी में वे लोग काम कर रहे थे। कुछ तो एक महीने पहले ही यहां काम करने के लिए आए थे। उसके साथ में 18 लोगों को कमरे में बंद कर दिया गया है। जीएम ने उनका पासपोर्ट छीन लिया है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों के साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोग भी कैद में हैं।
18 लोगों में 13 लोग उत्तर प्रदेश से हैं। कोई गाजीपुर का है तो कोई चंदौली और नोएडा से है। कम्पनी के जीएम का सलूक ठीक नहीं है। सभी को वह धमकी दे रहा है। फंसे लोगों ने बताया कि भारतीय दूतावास से भी कोई फोन नहीं उठा रहा है। घर के लोग भी परेशान हैं। हम सभी का जीवन संकट में है। भारत की सरकार से निवेदन है कि हम सभी की जान बचा लें। उधर अमेरिकी सेना की भी वापसी हो गई है। सेना की वापसी को अमेरिका के राष्ट्रपति ने सही ठहराया है।