यूक्रेन में फंसे 70 भारतीय मेडिकल स्टुडेंट्स को भारत जाने के लिए भेजा गया पोलैंड बार्डर लेकिन बार्डर रहा बंद, विद्यार्थियों ने एम्बेसी से लगाई गुहार, माइनस वन है यहां का ट्रेम्पप्रेचर, देखें वीडियो

February 26, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। युद्ध के तीसरे दिन भी रूस द्वारा लगातार यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं। इस दौरान यूक्रेन में फंसे नागरिकों और स्टुडेंट्स को तिरंगा लेकर बाहर निकलने व वाहनों पर तिरंगा चस्पा करने की सलाह दी गई है तो वहीं यूक्रेन में पोलैंड बॉर्डर पर बीती रात 70 भारतीय मेडिकल छात्र-छात्राएं उस वक्त फंस गए, जब उनको भारत जाने के लिए पोलैंड बार्डर की ओर भेजा गया, लेकिन बार्डर नहीं खोला गया। इस पर विद्यार्थियों ने वीडियो व फोटो शेयर कर एम्बेसी से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि यूक्रेन में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पोलैंड बार्डर पर फंसे विद्यार्थी माइनस वन ट्रेम्परेचर में रहने को मजबूर हो रहे हैं।

बता दें कि यह मेडिकल छात्र लवीव शहर की लवीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के हैं। इन सभी को भारत भेजने के लिए पोलैंड बॉर्डर पर कल शाम भेज गया था, लेकिन जब ये लोग बॉर्डर पहुंचे तो बार्डर नहीं खोला गया। इस पर परेशान छात्र- छात्राओं ने एम्बेसी से मदद की गुहार लगाई है। इस सम्बध में छात्रों ने अपने साथियों के ग्रुप पर कई वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं। तो दूसरी ओर रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं, जिससे पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में यूक्रेन सैनिक भी मारे जा रहे हैं।

कई रिहायशी इलाकों की इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। लोगों को बंकरों में रखा जा रहा है। लखनऊ के कई विद्यार्थियों ने इस बात का खुलासा किया है कि बंकरों में वह ईंट और पत्थरों के ऊपर सोने को मजबूर हो रहे हैं। मूलरूप से हरदोई विष्णुपुरी की रहने वाली छात्रा श्रेया मिश्रा 15 फरवरी को ही यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। श्रेया के फूफा कौशल त्रिपाठी, जो कि मेडिकल व्यवसाई हैं, ने बताया कि फोन पर हुई बात के बाद श्रेया ने बताया कि वहां पर ताबड़तोड़ धमाके हो रहे हैं। करीब 200 मेडिकल छात्र बंकर में रखे गए हैं, सभी डरे-सहमें हैं। खाने-पीने का सामान भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बिस्कुट और चिप्स खाकर उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं, जब अपने देश लौट आएं।

ये खबरें भी पढ़ें-

आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब बनाने व बेचने वाले एवं गौ-तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के कुल 21 अपराधियो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, 09 अपराधी गिरफ्तार, अभी तक 81 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, देखें वीडियो

जहरीली शराब मामला: पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव पर केस दर्ज, एक दिन पहले ही मिली थी 10 पेटी बीयर, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो

लखनऊ ईंदिरा डैम में पांच फरवरी को दर्जनों गायों की लाशें बहती दिखीं, युवकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, देखें वीडियो