JEWELERY SHOP ROBBERY: सोने की अंगूठी देखते ही बुर्के ‘वाली’ ने ताना तमंचा, 16 मिनट में ज्वैलरी शॉप लूट कर फरार, देखें सीसीटीवी रिकार्डिंग 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के गीतापुरी चौराहे पर स्थित गोल्ड हाउस ज्वैलर्स शाप में दिन-दहाड़े एक बुर्के वाली ने जमकर लूटपाट की और कर्मचारी को तमंचा दिखाकर करीब 15 लाख तक के जेवर लूट कर फरार हो गई।

इस सम्बंध में कर्मचारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे बुर्का पहनकर घुसे बदमाश ने दुकान में लूटपाट की और तमंचे के बल पर उसे बंधक बनाकर करीब 15 लाख तक के जेवर लूट कर फरार हो गया। उसके भागते ही उसने तत्काल पुलिस और मालिक को सूचना दी। जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी संजीव सुमन, एडीसीपी कासिम आब्दी और क्राइम ब्रांच ने मौके का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक राम आसरे का पुरवा निवासी आर्यन उर्फ अंशु सोनी की गीतापुरी चौराहे पर गोल्ड हाउस के नाम से ज्वैलरी शॉप है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह वह घर पर ही थे और नौकर प्रदीप रावत ने रोजाना की तरह दुकान खोली थी। करीब 11:46 बजे उसने दुकान से फोन कर बताया कि दुकान में लूटपाट की गई है। इस पर वह तत्काल भागते हुए दुकान पहुंचे। तो नौकर प्रदीप ने बताया कि करीब 11:30 बजे काले रंग का बुर्का पहनकर एक शख्स दुकान में घुसा और स्टॉक का मिलान करने लगा। बुर्का पहने व्यक्ति ने पहले तो उसे झुमका दिखाने को कहा और फिर अंगूठी मांगी।

अंगूठी दिखाते ही उसने उसपर तमंचा तान दिया। इसके बाद प्लास्टिक के टेप से हाथ बांध कर करीब 15 लाख तक के सोने-चांदी आदि जेवर लूट कर भाग गया। इसके बाद अंशु ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। इसी के साथ पुलिस ने दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। पड़ोस में स्थित आई वेल आप्टिकल्स दुकान और गली में लगे सीसी कैमरे से बदमाश की फुटेज बरामद कर ली। एडीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें बदमाश की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने नौकर के साथ एक संदिग्ध को लिया हिरासत 

फिलहाल पुलिस ने दुकान के नौकर प्रदीप को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। इसी के साथ एक और संदिग्ध को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध ही बुर्का पहनकर दुकान में घुसा था और वारदात को अंजाम दिया था। संदिग्ध को पुलिस ने मोहल्ले के ही मकसूद खान की मदद से पकड़ा है। अब दोनों से पुलिस की टीमें पूछताछ करने में जुट गई हैं। पुलिस मामले की जांच कई बिंदुओं पर कर रही है।