LUCKNOW:गोमतीनगर स्थित वाणिज्यकर दफ्तर के गैराज में लगी भीषण आग, बच गई परिवहन विभाग की वर्कशॉप, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित वाणिज्यकर दफ्तर (commercial tax department) के गैराज में गुरुवार सुबह भीषम आग लग जाने से आस-पास रहने वालों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर तत्काल फायर स्टेशन पर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोमतीनगर स्थित वाणिज्यकर विभाग में गैराज से एकाएक धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती देख पड़ोस स्थित परिवहन विभाग की वर्कशाप में काम करने वाले हरिओम ने दमकल को तत्काल सूचना दी। उधर, घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय कुछ कर्मचारी भी आ गए। गोमतीनगर फायर स्टेशन अफसर मदन सिंह दो गाड़ियां लेकर कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस बीच आग और विकराल हो चुकी थी।
दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस पूरे मामले में एफएसओ ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। गैराज की छत प्लास्टिक की शेड की है। उसके ऊपर काफी मात्रा में पत्तियां और कूड़ा इकट्ठा था। सबसे पहले आग उसी में लगी थी, इसके बाद टीन शेड में पहुंच गई। हालांकि वहां मौजूद किसी भी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग पर अगर समय रहते काबू न पाया जाता है तो परिवहन विभाग की वर्कशाप भी गैराज की दीवार से सटी होने के कारण प्रभावित हो सकती थी। संबंधित विभाग की लापरवही कारण ही आग लगी है।