नकली बालों के अंदर गोंद से चिपका कर एक यात्री दुबई से ले आया 15 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर दबोचा गया, कस्टम टीम ने किया पुलिस के हवाले
लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बालों के ऊपर नकली बाल अर्थात विग लगाकर एक यात्री दुबई से 15 लाख रुपये का सोना लेकर पहुंच गया और एयरपोर्ट से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर बाहर निकलते हुए कस्टम की टीम ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके पास से 15 लाख का सोना निकला है। इसके बाद कस्टम की टीम ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर लखनऊ एयरपोर्ट पर काफी सख्ती बरती जा रही है और हर एक यात्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नतीजतन लाख प्रयासों के बावजूद तस्कर सोना लेकर बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को देखने को मिला, जब शारजाह से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1412 लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची और उड़ान से आए एक यात्री ने जो फार्म भरकर दिया। उसमें किसी कीमती वस्तु के न होने का जिक्र किया था। इस पर यात्री को ग्रीन चैनल से भेजा गया।
इस बीच वहां तैनात कस्टम अधिकारी की नजर यात्री के सिर पर पड़ी तो विग लगने होने का शक हुआ इस पर यात्री को स्कैनर के सामने से गुजारा गया। स्कैनर से गुजरते ही शरीर में धातु होने का संकेत मिलने लगा। मौके पर ही जांच की गई तो यात्री के सिर से 291 ग्राम सोना पकड़ा गया। जिसे उसने विग और बालों के बीच में गोंद से सोना चिपका रखा था। इस सोने की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले रविवार को एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से उसके सूटकेस में 24 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था।
अन्य खबरें भी पढ़ें-
दिल्ली शर्मसार: नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी पर इन धाराओं में दर्ज हुआ केस