फरियादी युवती के गले पड़ा आशिक मिजाज सिपाही कहा, जींस-टीशर्ट में तो आपको देखने का मन था, व्हाट्सऐप मैसेज वायरल
लखनऊ। शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती उस वक्त नई मुसीबत में फंस गई, जब सिपाही ने ही उस पर डोरे डालने शुरू कर दिए और युवती के व्हाट्सऐप नम्बर पर एक के बाद कई मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इस पर एक मैसेज का जवाब देते हुए युवती ने कहा कि “वह थाने आई थी, लेकिन आप मिले नहीं।” इस पर सिपाही ने लिखा “जी, किसी काम से बाहर गया था, लेकिन बाद में सुना कि आप आईं थीं। आज नए लुक में, जींस-टीशर्ट में। मेरा देखने का बहुत मन था, लेकिन अफसोस, कब आओगी अब मैडम।” यही मैसेज सोमवार को स्क्रिन शाट के साथ जैसे ही वायरल हुआ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले पर जांच बिठा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मैसेज आशियाना थाने के एत आशिक मिजाज सिपाही का है। फिलहाल मैसेज किस थाने के किस सिपाही का है, इसकी जांच इंस्पेक्टर आशियाना ब्रजेश कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही है।
ये शिकायत लेकर पहुंची थी युवती
पुलिस के मुताबिक युवती का किसी से कुछ रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर उसने थाने में प्रार्थनापत्र दिया था, जो कि सिपाही के हाथ में पहुंच गया। बस फिर क्या था सिपाही ने उसे फोन कर दिया और थाने आने को कहा। सिपाही के बुलाने पर युवती थाने पहुंची। इस पर युवती थाने पहुंच गई लेकिन सिपाही नहीं मिला। इस पर वह वापस चली गई। युवती के मुताबिक रात में सिपाही ने उसे हाय, हेलो का मैसेज किया। जब युवती ने पलट कर कोई जवाब नहीं दिया तो सिपाही ने फिर उसे मैसेज किया। इस पर युवती ने लिखा कि थाने आई थीं लेकिन आप मिले नहीं। इस पर सिपाही ने लिखा कि, जी, किसी काम से बाहर गया था। लेकिन बाद में सुना कि आप आईं थीं। आज नए लुक में, जींस-टीशर्ट में। मेरा देखने का बहुत मन था, लेकिन अफसोस, अब कब आओगी मैडम।
इसके बाद भी कुछ अन्य मैसेज सिपाही ने किए। इस पर युवती तनाव में आ गई और इसकी जानकारी परिवार वालों को दे दी लेकिन बदनामी के डर से परिवारवालों ने उसे चुप करा दिया। युवती के चुप होने पर सिपाही और मैसेज करके उसे परेशान करने लगा। जब पानी सिर के ऊपर से निकलने लगा तो युवती ने इसकी शिकायत थाने में की। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती सिपाही का नाम नहीं बता रही है। युवती के मोबाइल में पुलिस के नाम से एक नंबर फीड किया गया है। वह नंबर की जानकारी भी नहीं दे रही है। फिलहाल इस मामले में सिपाही को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
अन्य खबरें-
2-GUJRAT:उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का छलका दर्द, कहा 18 की उम्र से कर रहा हूं भाजपा की सेवा
3-MARTYR MAJOR MAYANK VISHNOI: बड़े ही दरियादिल थे मयंक, देखिए क्या-क्या चींजें कर देते थे दान
4-GUJRAT BIG NEWS: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए CM
5-BJP में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते, कहा आज पूरी हुई दादा जी की इच्छा