बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉलर पकड़ने के बाद युवक ने जड़ा थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर एक कार्यक्रम में हमले का प्रयास किया गया। यह घटना बख्तियारपुर (बिहार) के एक कार्यक्रम में घटी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में व्यस्त थे, कि तभी एक अनजान युवक ने हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद कार्यक्रम में अफरातरफी मच गई।
तो वहीं इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ने के बाद थप्पड़ मार दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नीतीश कुमार मंच पर खड़े हैं और एक सारे सुरक्षा इंतजाम को धता बताते हुए तेजी से मुख्यमंत्री की ओर आगे बढ़ता है और जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह मंच पर चढ़कर मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ता है और उनको थप्पड़ मार देता है। इतने में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी युवक को पकड़ लेते हैं और उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाते हैं। फिलहाल पुलिस अब इस शख्स से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि युवक कौन हैं और इसने ऐसा क्यों किया, इसकी क्या वजह हो सकती है। फिलहाल युवक कहां का है और क्या नाम, इसकी जानकारी भी सामने नहीं आ सकी है।
महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर