KANPUR:दो पक्षों में पथराव के बाद कानपुर में स्थिति हुई सामान्य, गश्त लगा रही पुलिस, दर्जनों हुए चुटहिल, दर्जन भर से ज्यादा अराजकतत्वों को किया गया गिरफ्तार, देखें वीडियो
कानपुर। कानपुर में दो पक्षों के बीच हुए पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। इस सम्बंध में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मीडिया को बताया कि कहीं से 50-100 नए लड़के आए और नारेबाजी करने लगे। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। हालांकि पहले से ही वहां पर पुलिस मौजूद थी, उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को खबर दी तो पूरी फोर्स के साथ मैं भी मौजूद था। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है। 15-20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो लोग घायल हैं। बता दें कि विवाद के दौरान हुई फायरिंग की घटना से पुलिस ने इंकार किया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुस्लिम संगठन ने बाजार बंद की घोषणा की थी। इसके बाद यतीमखाना चौराहे के पास नई सड़क पर अचानक एक भीड़ आ गई और पत्थरबाजी करने लगी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पक्ष की ओर से की जा रही पत्थरबाजी का जवाब दूसरी ओर से दिया जा रहा है। इसी के साथ यह भी सामने आ रहा है कि हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। फिलहाल पूरी घटना की असली वजह क्या है और यह घटना क्यों हुई और इसे करने वाले कौन थे, इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारी या जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ALSO READ-