UP: मुख्यमंत्री की बैठक के बाद तमाम पीसीएस अफसरों के तबादले 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। सूबे के जनपदों में राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े मामलों का जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के द्वारा समय से निस्तारण न होने पर बीते गुरुवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए थे। सीएम की वीसी के 24 घंटे बाद जिलों में सालों से जमे बैठे पीसीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले किए गए। मुख्यमंत्री के तेवर सख्त देख आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही अब पुलिस विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले होंगे। 

जाने किस पीसीएस अफसर को कहां मिली तैनाती 
एडीएम ट्रांसगोमती लखनऊ विजय भूषण को एडीएम प्रशासन नागरिक उड्डयन निदेशालय बनाया गया है। कानपुर में तैनात नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गु्प्ता को एडीएम ट्रांसगोमती का चार्ज दिया गया है। अपर नगर आयुक्त अमित कुमार लखनऊ को एडीएम रायबरेली बनाया गया है। वहीं, एडीएम एफआर पंकज कुमार वर्मा को महाराजगंज भेजा गया है। प्रदीप कुमार एसडीएम चंदौली को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया और विनीत सिंह को एडीएम गोरखपुर सिटी बनाया गया है। नागेंद्र सिंह एडीएम एफआर देवरिया बने। उन्नाव के लंबे समय से तैनात एसडीएम प्रदीप वर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ बनाया गया है। एसडीएम एटा राजीव पांडेय को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है। प्रदीप कुमार को एसडीएम चंदौली से सिटी मजिस्ट्रेट बलिया। शैलेंद्र कुमार सिंह एटीएम सिटी गाजियाबाद को ओएसडी यमुना एक्सप्रेस अथार्टी, सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद विपिन कुमार को एडीएम सिटी गाजियाबाद बनाया गया है। ओएसडी ग्रेटर नोएडा अविनाश त्रिपाठी नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बने। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को मेरठ भेजा गया है। रामभरत तिवारी को एडीएम एफआर सीतापुर बनाया गया है। 

अन्य खबरें-

1-लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की सरेशाम गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

2-सतर्क रहें बेरोजगार:  UTTAR PRADESH SCHOOL STAFF SELECTION BOARD का  नौकरी वाला विज्ञापन फर्जी,  शिक्षा निदेशालय ने कहा ऐसा कोई बोर्ड नहीं, देखें क्या है पूरा मामला

3-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता,  भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज

4-एक और निर्भया :  मुम्बई रेप पीड़िता की मौत, दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था रॉड, देखिए शिवसेना ने क्या कहा

5-एक और निर्भया:  मुम्बई में दुष्कर्म के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, आरोपी गिरफ्तार

6-BIG NEWS: उन्नाव ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रधान व पंचायत सचिव समेत आठ पर मुकदमा