Agra: वायुसेना का मिग-29 क्रैश का लाइव Video आया सामने…कुछ इस तरह गिरा खेत में; जलकर हुआ राख

November 4, 2024 by No Comments

Share News

Air Force’s MiG-29 crashes in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेत में क्रैश होने के बाद धूं-धूं कर जल कर राख हो गया. इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेत में हुई. विमान के गिरते ही आग लग गई।

हालांकि विमान के क्रैश होने से पहले ही उसके पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए और अपनी जान बचाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वालियर में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का मिग-29 विमान सोमवार शाम कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया।

घटना सोमवार शाम चार बजे की है। कागरौल के गांव बघा सोनगा के लोगों ने सोमवार शाम को वायुसेना का विमान खेतों में गिरता हुआ दिखा। इसके बाद लोग विमान की ओर भागे. इस दौरान भारी संख्या में लोग विमान को जलते हुए देखते रहे. ग्रामीणों ने दो पायलट को पैराशूट से उतरते हुए भी देखा।

भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान आज आगरा के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे, विमान को नियंत्रित किया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए हैं। वायु सेना की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: दीवाली के मौके पर अमेरिकी राजदूत ने इस पंजाबी गाने पर किया मंच तोड़ डांस; दीवाने हुए इंडियंस-Video