UP Budget 2024: योगी के बजट पर अखिलेश ने दागे कई सवाल, बोले- “आंकड़े छुपा रही है सरकार”, देखें वीडियो

February 5, 2024 by No Comments

Share News

UP Budget 2024: सोमवार को यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश कर दिया है. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए योगी सरकार की की कई योजनाओं का जिक्र किया है. इसी के साथ ही योगी सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू करने की घोषणा की है. तो इस पर लगातार आवारा जानवरों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुटकी ली है और कहा है कि, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू हो रही, इसका नाम होना चाहिए था सांड खेत सुरक्षा योजना. इसी के साथ ही अखिलेश ने “इसके लिए कोई नई भर्ती होगी, कौन बचाएगा खेतों को?” कहते हुए तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि,” जो डबल इंजन की सरकार है इसको हिसाब किताब देना चाहिए दिल्ली के 10 साल और उत्तर प्रदेश के 7 साल का. अभी भी सड़कों पर गड्ढे क्यों नहीं भरे? नाले भर नहीं पाए? नौकरी नहीं, रोजगार नहीं, किसान की आय दोगुनी नहीं.” सपा प्रमुख ने आगे बोलते हुए कहा कि, “जब तक गैर बराबरी नहीं खत्म होगी तो सबका साथ कैसे होगा? यह केवल बजट 10 परसेंट संपन्न लोगों के लिए बना रहे हैं, 90 परसेंट लोगों के लिए बजट नहीं है. इससे यही होगा कि गैर बराबरी बढ़ेगी, अमीर गरीब के बीच दूरी बढ़ेगी.” अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सरकार आंकड़ों को छुपा रही है. सबसे ज्यादा जो पीड़ित, दु:खी या जिसके साथ अन्याय हो रहा है, भेदभाव हो रहा है वही 90% PDA लोग हैं. जिनकी थानों में रिपोर्ट नहीं हो रही, कोई सुनवाई नहीं है.”

यहां देखें वीडियो