AKTU:बीफार्मा अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित, 24 को होने वाली परीक्षा स्थगित
November 27, 2021
No Comments
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) ने सोमवार को सत्र 2020-21 के बीफार्मा अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम वर्ष के बीफार्मा के विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसी के साथ विवि से जानकारी दी गई कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की परीक्षायें ऑन-लाइन मोड में आयोजित कराई जा रही हैं। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2021) 24 अगस्त को होने जा रही है। इसको देखते हुए 24 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा, अब 10 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी।