यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की हुई मौत, विदेश मंत्रालय ने बताई ये बड़ी वजह, वहीं बुधवार को रूस द्वारा एक टीवी टावर पर हमला किए जाने के बाद बिछ गईं लाशें, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस द्वारा लगातार जारी हमले के बीच बुधवार को एक और भारतीय छात्र की मौत की खबर सामने आई है, तो वहीं राजधानी कीव में बुधवार को टीवी टावर पर हुए धमाके के बाद हर तरफ तबाही दिखाई दी। लाशें उठाने के लिए इमजेंसी सर्विस के कर्मचारियों को लगाया गया है।
बीबीसी हिंदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि राजधानी कीव में बुधवार को टीवी टावर पर हुए धमाके के बाद हर तरफ तबाही दिखाई दी। लाशें उठाने के लिए इमजेंसी सर्विस के कर्मचारियों को लगाया गया है। तो वहीं @BBCBreakfast ने अंग्रेजी में ट्वीट किया। जिसका यहां हिंदी में अनुवाद दिया जा रहा है। ट्वीट में लिखा गया है कि एक टीवी टावर पर रूस के हमले के बाद बुधवार को राजधानी कीव में हवाई हमले का सायरन बज उठा। यूक्रेन की सेना के मुताबिक, रूसी पैराट्रूपर्स देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में उतरे। खार्किव के मेयर ने बुधवार को कहा कि रात के दौरान कई लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं। दक्षिण में, रूसी सैनिकों ने खेरसॉन शहर को घेर लिया, लेकिन मेयर का दावा है कि यह अभी भी यूक्रेनी नियंत्रण में है।
तो दूसरी ओर खबर सामने आई है कि यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि छात्र की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। छात्र की पहचान चंदन के रूप में हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चंदन की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और उनका परिवार भी वहीं है। ख़बरों के मुताबिक 22 वर्षीय छात्र चंदन जिंदल यूक्रेन के विनीत्सिया में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे। उन्हें स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई।
बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के नवीन की यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव में मौत हो गई थी। नवीन की मौत के बाद उसके साथी ने बीबीसी हिन्दी को बताया था कि वो खाना लेने सुपरमार्केट गए थे और फिर नहीं लौटे। बता दें कि यूक्रेन में हज़ारों की संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते हैं। पिछले गुरुवार को रूसी सेना के यूक्रेन में दाख़िल होने के बाद छात्र भारत लौटने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। भारत सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूरोप भेजा है। (फोटो बीबीसी हिंदी के वायरल वीडियो से ली गई है)
ये खबरें भी पढ़ें-
युद्ध के बीच यूक्रेन की महिला ने भारतीय युवक से किया विवाह, फोटो वायरल
कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत