CRIME:उत्तर प्रदेश की राजधानी में पांच हजार की घूस लेते दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, वायरल हुआ वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पांच हजार की घूस लेते हुए एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने और कार्रवाई करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांगने के आरोप में चिनहट कोतवाली में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार यादव को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
इस सम्बंध में शिकायत पीड़ित मनोज कुमार मिश्र ने की है। पीड़ित ने दारोगा की शिकायत एंटी करप्शन में की थी। इसके बाद ट्रैप टीम को लगाया गया और बुधवार को पीड़ित से 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दरोगा को चिनहट कोतवाली के अंदर से रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
कमर में सरकारी पिस्टल खोंसकर बार डांसर के साथ जमकर लगाए बिहार पुलिसकर्मी ने ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
एंटी करप्शन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चिनहट के गंगा विहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार मिश्र को 7 जून को उसके भाई मोहित कुमार ने मारा पीटा था। इस मामले में 8 जून को मनोज ने भाई के खिलाफ चिनहट कोतवाली में मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की विवेचना करने की जिम्मेदारी कोतवाली में तैनात दरोगा प्रदीप कुमार यादव को सौंपी गई थी। इसके बाद दरोगा मनोज कुमार यादव उनके मामले में धारा बढ़ाने और कार्रवाई के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग करने लगे।
पीड़ित की इस शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग की ट्रैप टीम को पीड़ित मनोज के साथ लगाया गया। इसके बाद मनोज ने दरोगा से बात की और फिर मामला 5 हजार रुपये में तय हुआ। बुधवार को पीड़ित मनोज ने दरोगा से बातचीत की तो उन्होंने उसको रुपये लेकर कोतवाली परिसर में बने सीसीटीएनएस रूम के अंदर बुलाया। साथ ही ट्रैप टीम दो सरकारी गवाह के साथ वहां सादे कपड़ों में पीड़ित के साथ पहुंची। पीड़ित मनोज ने जैसे ही दारोगा को पांच हजार रुपये थमाए ट्रैप टीम ने दरोगा प्रदीप कुमार यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन विभाग ने बताया कि आरोपित दरोगा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बता दें कि दरोगा प्रदीप कुमार यादव जून 2021 से चिनहट कोतवाली में तैनात हैं।
ये खबरें भी पढ़ें-
CISF की महिला कमांडो के साथ अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल