Atul Subhash Suicide Case: मेरी मां फोन पर… अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने कोर्ट के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार उनकी पत्नी लगातार कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. ये केस उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पारिवारिक अदालत में चल रहा है. यहां पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने कहा है कि मैं अपनी शादी से खुश थी, लेकिन मेरी मां ने ही मुझे सास-ससुर के खिलाफ भड़काया है.
मालूम हो कि जौनपुर की पारिवारिक अदालत में ही दोनो के तलाक का केस चल रहा था. इसी बीच अतुल सुभाष ने सुसाइड लेटर और वीडियो में अपनी पत्नी, सास, साले और पत्नी के चाचा पर परेशान करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ये मुद्दा कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया रहा और लोग शादी से लेकर तलाक तक के विषयों पर जमकर चर्चा कर रहे हैं.
तलाक और गुजराभत्ता पर भी काफी बवाल मचा है. तो वहीं इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया को बंगलुरू पुलिस ने 14 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया था. मालूम हो कि निकिता सिंघानिया पर अतुल सुभाष के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उनके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है। अतुल को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप भी लगा है।
तो वहीं निकिता सिंघानिया द्वारा अदालत में दिए गए कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक बयान में निकिता ने कहा है कि उनकी शादी उनके माता-पिता के दबाव में हुई थी. निकिता ने बताया कि उनके पिता पिछले 10 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित हैं और इसी दबाव के चलते ही उनको शादी का फैसला करना पड़ा. फिलहाल उनके पिता का इलाज एम्स में चल रहा है.
ससुराल ने प्रताड़ित किया
निकिता ने ये भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उन्हें ससुराल में प्रताड़ित किया गया. इसी के साथ ही निकिता ने अपनी मां निशा सिंघानिया पर भी आरोप लगाए हैं और बताया है कि मां उसे दिन में 5-6 बार फोन करती थी और और उसे उसके ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थीं.
हनीमून के लिए गए थे यहां
मालूम हो कि 34 साल के अतुल सुभाष ने इस महीने की शुरुआत में आत्महत्या कर ली थी लेकिन इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार पर प्रताड़ना और वसूली के आरोप लगाकर तमाम साक्ष्यों को सामने रखा था. उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और अपनी मौत का कारण भी बताया था. तो वहीं निकिता ने कोर्ट के सामने ये भी बताया कि उसकी शादी 26 जून 2019 को वाराणसी के हिंदुस्तान इंटरनेशनल होटल में हुई थी और इसके बाद वे मॉरीशस हनीमून पर गए थे. इसका पूरा खर्चा अतुल ने उठाया था.
पुलिस पूछताछ में निकिता ने किया ये खुलासा
बता दें कि पुलिस पूछताछ में निकिता ने बताया कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन अतुल से उसकी पहली मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी और फिर फोन पर दोनों की बात होने लगी. उसने कहा कि हनीमून के दौरान उसने ये बात अतुल को बताई थी. शादी के कुछ समय बाद ही निकिता बिहार में अपने परिवार के पास लौट गई थी.
इसलिए पड़ा पिता को दिल का दौरा
निकिता ने दावा किया कि अतुल ने उसके पिता पर 10 लाख रुपये और देने का दबाव बनाया था लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं था. इसी वजह से उनको तनाव हुआ और दिल का दौरा पड़ गया. ससुराल वालों ने उसे तलाक की धमकी भी दी थी। अतुल उसके साथ लगातार मारपीट करता था। विरोध करते हुए निकिता ने अतुल और उसके परिवार दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। यही वजह थी कि निकिता अलग रहने लगी.
गर्लफ्रैंड पर खर्च करता था पूरी सैलरी
निकिता ने दावा किया है कि पति अतुल के बेंगलुरु में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स थे. निकिता ने अतुल के परिवार पर शादी में खर्च किए गए 50 लाख रुपये के अलावा 10 लाख रुपये दहेज मांगने का भी आरोप लगाया।उसने दावा किया कि अतुल की 3 गर्लफ्रेंड थीं और वह अपनी पूरी सैलरी उनके ऊपर ही खर्च कर देता था. उसकी भी सैलरी अतुल उससे छीन लेता था.