Ayodhya News: अब बसों में कंडक्टर से लेकर ड्राइवर तक होंगी महिलाएं, नवरात्र के अवसर पर सीएम योगी ने नारी शक्ति को दिया खास तोहफा, मिशन महिला सारथी को दिखाई हरी झंडी, देखें वीडियो

October 22, 2023 by No Comments

Share News

UP News: नवरात्र की महाअष्टमी के अवसर पर रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश की नारी शक्ति को खास तोहफा दिया है. दरअसल उन्होंने अष्टमी के मौके पर मिशन महिला सारथी का उद्घाटन करने के साथ ही 51 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है. दरअसल इन बसों की खास बात ये है कि इसकी ड्राइवर से लेकर कंडक्टर तक महिला होंगी और महिलाओं को ही इन बसों में खास तवज्जो दी जाएगी.

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग को ट्रांसपोर्टेशन की रीढ़ माना जाता है. गांव और शहर के लोग बसों से ही यात्रा करते हैं.अब एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रदेश में बस स्टेशन बनाए जाएंगे. इस पर काम भी शुरू हो गया है. हम इलेक्ट्रिक बसों की ओर भी जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, इलेक्ट्रिक बसों से कोई प्रदूषण नहीं होता है और आवाज भी नहीं होती है. तकनीक का प्रयोग करके हम जीवन में बहुत कुछ बदलाव कर सकते हैं. जहां नारी का सम्मान होगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी, वह समाज सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा.

वहीं इस योजना से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. एक महिला बस कंडक्टर ने कहा कि यह अच्छी पहल है कि बसों में कंडक्टर के साथ-साथ ड्राइवर भी महिलाएं होंगी. इसी के साथ महिला बस कंडक्टर ने सीएम योगी को धन्यवाद कहा और बताया कि, सीएम ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि सभी बहनें अपना डर त्यागें और आगे बढ़ें.

यहां देखें खबर से जुड़े सभी वीडियो