Ayodhya Ram Mandir: गाय का दूध पिएंगे रामलला…दिल्ली के महंत ने पांच विशेष गाय देंगे दान, देखें वीडियो

January 13, 2024 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: अय़ोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारी तेज गति से आगे बढ़ रही है तो इसी बीच देश भर के राम भक्त अपने रामलला को भेंट करने के लिए एक से बढ़कर एक अनोखी चीजें भेज रहे हैं. 22 जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. तो वहीं दिल्ली से खबर सामने आ रही है कि, यहां के एक महंत ने रामलला को पीने के लिए गाय दान में देने की तैयारी में जुटे हैं

मालूम हो कि, अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम अपने बाल रूप में विराजमान होंगे. रामलला की छवि पांच वर्ष के बालक के रूप में होगी. इसको देखते हुए उनके लिए विशेष आभूषण और वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं. जो भगवान को समय-समय पर पहनाए जाएंगे. जैसे बच्चे के लिए बहुत दूध की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह रामलला के दूध के लिए आवश्यकता होगी. इसलिए भगवान को दूध पीने के लिए दिल्ली के महंत मंगलदास राम मंदिर को पांच विशेष गाय अर्पित करेंगे. इन गायों का चयन पौराणिक रूप से उनकी विशेष मान्यता के आधार पर किया जा रहा है. तो वहीं कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने बताया कि, भगवान राम के आशीर्वाद के कारण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होगा. उन्होंने कहा कि, समारोह के दौरान यज्ञशाला की पूजा भी की जाएगी. 100 से अधिक विद्वान यज्ञशाला की ‘पूजा’ और ‘हवन’ शुरू करेंगे. बता दें कि 16 जनवरी से ही मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएंगे.