Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन मॉरीशस में विशेष छुट्टी घोषित, अमेरिका जगह-जगह लगे भगवान राम के होर्डिंग, सुंदरकांड व रामचरितमानस की बढ़ी मांग

January 13, 2024 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को देखते हुए अयोध्या में तैयारी जोरों पर जारी है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर न केवल देश बल्कि विदेश में भी उत्साह दिखाई दे रहा है. भारत से लेकर अमेरिका और मॉरीशस में भी राम मंदिर उद्घाटन की धूम मची हुई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन को लेकर मॉरीशस सरकार ने विशेष छुट्टी का ऐलान किया गया है. तो वहीं अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद ने प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह बिलबोर्ड लगवाए हैं, जिससे अमेरिकावासियों को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी लगातार मिल रही है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मॉरीशस सरकार ने विशेष छुट्टी की घोषणा की है. अयोध्या के कार्यक्रम को देखते हुए मॉरीशस में दो घंटे की विशेष छुट्टी घोषित की गई है. तो वहीं पूरे अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के संदेशों को प्रदर्शित करने वाले 40 से अधिक बिलबोर्ड लगाए गये हैं. मुख्य मार्ग पर लगाए गए ये बिलबोर्ड आते-जाते हुए अमेरिकावासियों की नजर में पड़ रहे हैं, जिससे लोगो को 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के बारे मे जानकारी मिल रही है. तो वहीं अमेरिका में रहने वाले हिंदू भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. अमेरिका में स्थित मंदिरों मे भी 22 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. तो वहीं यहां भी लोग अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की योजना बना रहे हैं.

नहीं बचा स्टॉक
तो वहीं गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख घोषित होने के बाद से ही सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के साथ-साथ रामचरितमानस की मांग बढ़ गई है. पिछले वर्षों हर महीने में हम रामचरितमानस की लगभग 75,000 प्रतियां प्रकाशित कर रहे थे. उन्होने बताया कि, अब हमने 1 लाख प्रतियां प्रकाशित की हैं और कोई स्टॉक नहीं बचा है.