आजमगढ़: जहरीली शराब से हुई दर्जनों मौत के बाद आधा दर्जन से अधिक शराब दुकानें निलंबित, जिलाधिकारी ने कही ये बड़ी बात

February 25, 2022 by No Comments

Share News

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में 21 फरवरी को जहरीली शराब बोलट नंबर 1 पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने इस क्षेत्र की तीन दुकानों सहित जिले की आठ शराब की दुकानों को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि मामले में जो भी लोग दोषी और किसी भी तरह की संलिप्तता पाई जाएगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले के माहुल क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 से अधिक लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

मीडिया से बात करते हुए अमृत त्रिपाठी ने बताया कि माहुल क्षेत्र में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद इस क्षेत्र की तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाली दुकानों में अंबारी, फूलपुर व बिलारमऊ की तीन दुकानों को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक मुकदमा फूलपुर थाने में जबकि दो मुकदमें अहिरौला थाने में दर्ज है। इन तीनों दुकानों से अवैध शराब बरामद हुई थी। जांच में सत्यता पाए जाने पर इन दुकानों को निलंबित किया गया है। अंबारी की दुकान के अनुज्ञापी चन्द्रकेश यादव, बिलारमऊ दुकान के अनुज्ञापी ज्ञान प्रकाश यादव व माहुल दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव की दुकानों से जहरीली शराब बरामद भी हुई थी। इस मामले में तीनों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव का रिश्तेदार रंगेश यादव इस मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है। बता दें कि एसपी अनुराग आर्य ने 20 फरवरी को अर्न्तजनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जिले के इन क्षेत्रों की दुकानें निलम्बित
जिले के SP अनुराग आर्य ने 20 फरवरी को अर्न्तजनपदीय शराब गिरोह का पर्दाफाश किया था। बता दें कि इस मामले में एक साल के भीतर करीब 30 करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान करने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से 1020 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, 33 पेटी शराब, 90 खाली शराब की बोतल, दो किलो यूरिया और 11 मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गई थी। SP अनुराग आर्य की इस कार्रवाई में कई दुकानों के सेल्समैन की मिलीभगत भी सामने आई थी। इसी के आधार पर सिविल लाइन की देशी शराब की दुकान, बूढ़नपुर की देशी शराब की दुकान, सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ की देशी शराब की दुकान, जीयनपुर में विदेशी शराब की दुकान व लालगंज तहसील के गोसाई-बाजार की बीयर की दुकान को निलंबित किया गया है। SP अनुराग आर्य ने बताया कि जहरीली शराब कांड में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि पुलिस को एक दिन पहले ही माहुल के रूपाईपुर के एक आलीशान कोठी से अवैध शराब का जखीरा मिला था। पुलिस की इस छापेमारी में न केवल अवैध शराब बल्कि नकली दवाएं भी मिली थीं। पुलिस को खेत के नीचे नकली शराब बनाने का सामान मिला था। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी नदीम सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी के साथ पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव पर भी मामला दर्ज किया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें-

जहरीली शराब मामला: पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव पर केस दर्ज, एक दिन पहले ही मिली थी 10 पेटी बीयर, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो

लखनऊ ईंदिरा डैम में पांच फरवरी को दर्जनों गायों की लाशें बहती दिखीं, युवकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, देखें वीडियो