B.Ed-2021-23 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित: लखनऊ के आशु राना बने टॉपर, टॉप थ्री में पुरुषों का वर्चस्व, देखें टॉपर लिस्ट

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ।  लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार की दोपहर में  B.Ed-2021-23 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। विवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने परीक्षा परिणाम घोषित कर टॉपर्स की जानकारी दी। लखनऊ के आशु राना ने टॉप 10 में सबसे ऊपर जगह हासिल की तो पूरे प्रदेश टॉप टेन लिस्ट के टॉप थ्री में पुरुषों का ही वर्चस्व रहा।  प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है।

आशु राना

प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है। कुछ ही देर बाद अभ्यर्थी परिणाम को देख सकते हैं।

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) द्वारा 06 अगस्त 2021 को प्रदेश भर में उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23 का सफल आयोजन कराया गया था और  27 अगस्त को दोपहर में ही परिणाम घोषित कर दिया गया। इस तरह से कोरोना महामारी के कठिन समय के बावजूद रिकॉर्ड 20 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रो. आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष राज्य-समन्वयन-समिति उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 ने लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लिंक क्लिक कर प्रवेश-परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर प्रदर्शित होने का शुभारम्भ किया।

इससे पहले प्रो. अमिता बाजपेयी, राज्य समन्वयक संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23 ने राज्य समन्वयन समिति के सभी सदस्यों के साथ परीक्षा परिणाम की साफ्ट-कापी प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष राज्य-समन्वयन-समिति उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 को हस्तगत की। तत्पश्चात यह प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया गया। सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर लॉग-इन कर (जहाँ से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्ताँक स्टेट रैंक कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकते हैं। 

इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बीएड प्रवेश परीक्षा में 591305 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 533457 अभ्यर्थी  परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि गत वर्ष 357701 अभ्यर्थी  परीक्षा में शामिल हुए थे। परिक्षार्थी कम होने के बावजूद परीक्षा परिणाम 27 दिनों में घोषित हो सका था। 

कोरोना थी बड़ी चुनौती
प्रो. राय ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते परीक्षा का सुरक्षित आयोजन कराना एक बहुत बड़ी चुनौती था। आयोजक टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया और सफलता पूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों को अपने जनपद से दूर यात्रा न करनी पड़े, इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में परीक्षा केंद्र बनवाकर परीक्षा आयोजित करायी गयी। सभी 1476 परीक्षा-केन्द्र को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा के दोनों पालियों के पहले सभी परीक्षा केन्द्र/परीक्षा कक्ष को सैनेटाइज किया गया था। साथ ही अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की गई थी और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। 

महत्वपूर्ण आंकड़े 
 परीक्षा के लिए कुल 591305 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे।
प्रवेश-परीक्षा में कुल 533457 अभ्यर्थी शामिल हुए। 
 57848 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
 कुल 07 अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये गये थे, जिनका परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया।
 कुल 532207 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में सम्मिलित हुए जिनका परिणाम बेवसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
 कुल 532207 अभ्यर्थी काउन्सिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने की योग्यता प्राप्त कर चुके हैं। 
1243 अभ्यर्थियों ने दी थी केवल एक पाली की परीक्षा। ऐसे अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे।  
ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सभी जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जल्द से जल्द प्रदर्शित की जाएगी।