दिल्ली आईआईटी लाइब्रेरी से पारंगत हो, शुरू की फ्री ऑनलाइन लाइब्रेरी, देखें कक्षा एक से लेकर सिविल की परीक्षाओं के साथ ही धर्मग्रंथों, देश-दुनिया का स्टडी मटेरियल
लखनऊ। अगर एक ही क्लिक में आपको कक्षा एक से लेकर सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी के साथ ही धर्मग्रंथों व देश-दुनिया के नए-पुराने घटनाक्रम की जानकारी मिल जाए, तो भला इससे अधिक सुविधाजनक क्या हो सकता है। इससे समय की बचत होगी और कम समय में अधिक जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। तो आपके समय को बचाने व सुविधा के लिए IIT दिल्ली लाइब्रेरी से करियर की शुरुआत करने वाली अरुंधती चैटर्जी द्वारा लांच की गई है ऑनलाइन लाइब्रेरी, जो कि बिल्कुल फ्री है। इससे जुड़कर न केवल सभी बोर्डों के विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं, बल्कि यहां कवि, लेखक, महिलाएं, बच्चे, युवा, पुरुष, पत्रकार, शिक्षक, बुद्धिजीवी, धार्मिक, प्रोफेनल्स, सभी फायदा ले सकते हैं। फिलहाल इसमें 18 सेगमेंट रखे गए हैं, लेकिन जल्द ही इसे कई अन्य सेगमेंट से लैस किया जाएगा। इसमें एक सुविधा ये भी दी गई है कि विद्यार्थी अपने हिसाब से भी पुस्तकों व जानकारी की डिमांड arundhaticha9@gmail.com पर भेजकर कर सकते हैं, जिसे कुछ ही समय में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अरुंधती कहती हैं कि Covid-19 महामारी ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। शिक्षा का माध्यम पूरी तरह से बदलकर ऑनलाइन हो गया हैं, जिसके बारे में किसी ने अब तक सोचा भी नहीं था। स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई तक ऑनलाइन कराई जाने लगी है। ऐसे में ऑनलाइन लाइब्रेरी की मांग भी बढ़ गई है। इसको देखते हुए मैंने अपने 22 साल के अनुभवों को समेटकर एक ऑनलाइन लाइब्रेरी की रूपरेखा तैयार की और कोरोना में उसे मूर्त रूप दे दिया, जो कि www.resourcehead.com के नाम से आप सभी के सामने है। इस फ्री ऑनलाइन लाइब्रेरी में न केवल बच्चों बल्कि बड़ों और हर वर्ग के लिए जानकारी मुहैया कराई गई है। इस लाइब्रेरी को वेबसाइट ऑनलाइन रिसोर्सेज को मैनेज कर हाइपरलिंक की सहायता से डिज़ाइन की गई है। बता दें कि अरुंधती ने एमलिब, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस किया है और IIT दिल्ली सहित सहारा इंडिया मास कम्युनिकेशन में बतौर लाइब्रेरी हेड 22 सालों तक काम किया है। इसके बाद दो साल से रिसर्च वर्क कर ऑनलाइन लाइब्रेरी का निर्माण किया। इस लाइब्रेरी वेबसाइट की खास बात ये है कि इसमें यूजर फ्रेंडली मोबाइल व्यू है।
लाइब्रेरी में है 18 सेग्मेंट्स
18 सेग्मेंट्स रखे गए हैं, लेकिन जल्द ही कई अन्य सेग्मेंट्स भी जोड़े जायेंगे। इस लाइब्रेरी से न केवल स्कूल के स्टूडेंट्स, बल्कि कॉलेज स्टुडेंट्स के साथ ही टीचर्स, पत्रकार , कॉम्पिटिटिव एग्जाम जैसे UPSC की तैयारी करने वाले भी लाभ उठा सकते हैं। जो भी जनरल नॉलेज चाहते हैं, इसमें उपलब्ध है। सूचना की जानकारी रखने वालों के लिए ये लाइब्रेरी अत्यंत लाभ दायक है। इसके होम पेज पर भी रोचक जानकारी लोगों को मिल सकेगी। प्रत्येक महीने रिलीज़ होने वाली किताबों की जानकारी भी इससे पाठक के साथ ही लेखक भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही देश-विदेश के समाचार से भी ये लाइब्रेरी लोगों को अपडेट रखती है।
है न्यूज पेपर सेगमेंट
लाइब्रेरी में न्यूज़ पेपर्स सेगमेंट भी रखा गया है, जिससे लोग अंतर्राष्ट्रीय, राष्टीय और प्रांतीय सभी अखबार एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वर्ल्ड के अखबारों की कंट्री वाइज लिंक भी इसमें दी गई है, जिससे आप तुरंत ही दुनिया भर के कोने-कोने के समाचार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जानें क्या-क्या है ई-मैग्जीन के सेगमेंट में
ई मैगज़ीन के सेगमेंट में देश -विदेशों की विभिन्न विषयों जैसे राजनीतिक, शिक्षा, कंप्यूटर, स्पोर्टस, साइंस, इंटीरियर डिजाइनिंग, फोटोग्राफी ऑटोमोबाइल ,बिज़नेस, हिंदी साहित्य, स्वास्थ, कॉम्पिटिटिव एग्जाम, करंट अफेयर्स, फिल्म एवं फैशन आदि सभी मुख्य पत्रिकाओं के डिजिटल अंक शामिल किए गए है। इनको आसानी से सब्सक्राइब भी किया जा सकता है।
ई-न्यूज पोर्टल सेगमेंट करेगा आपके समय की बचत
लाइब्रेरी के साथ ई न्यूज़ पोर्टल सेगमेंट को भी जोड़ा गया है, जो कि वर्तमान में सूचना का मुख्य स्त्रोत बन पड़ा है। इससे यह सुविधा रहेगी कि आपको एक ही मंच पर देश-विदेश के सभी न्यूज पोर्टल मिल जाएंगे। साथ ही देश-विदेश के विभिन्न समाचार भी। आप सभी को किसी भी क्षेत्र से सम्बंधित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की देश विदेशों की न्यूज़ updates मात्र एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी। इससे उपयोगकर्ता के समय की भी बचत होगी।
ई-बुक्स सेगमेंट में उपलब्ध है धार्मिक से लेकर नॉन फिक्शन तक
ई- बुक्स सेगमेंट के तीन पेज ऑनलाइन लाइब्रेरी में रखे गए हैं। इसमें ऐसे लिंक्स दिए गए हैं, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता लगभग 30 लाख बिभिन्न विषयो की फ्री ई बुक्स (फिक्शन ,नॉन फिक्शंस, Biographies, Subject Books, Course Books) आदि को पढ़ने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकता है। धार्मिक ग्रंथो में वेद, पुराण उपनिषद ,गीता, बाइबिल, कुरान, चाणक्य निति सभी उपलब्ध है इनसाइक्लोपीडिया और बायोग्राफी सेगमेंट में विश्व की सभी सब्जेक्ट की इनसाइक्लोपीडिया और प्रसिद्द व्यक्तियों की बायोग्राफी एक क्लिक पर मिलेगी।
यहां मिलेगी आपको प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए सामग्री
रिफरेन्स एंड इन्फोर्मटिवे सेगमेंट में युवाओं को कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, संपूर्ण विश्व का इतिहास, कंट्री प्रोफाइल, देश और विदेशों के बारे में पूरी सूचना, अंतर्राष्टीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं के बारे में जानकारी, एटलस, मैप, कई तरह की ऑनलाइन डिक्शनरीज, थिसॉरस, विभिन्न भाषाओ की डिक्शनरीज आपको इस सेगमेंट में मिलेगी।
जानें क्या है स्टुडेंट्स कॉर्नर में
स्टूडेंट्स कार्नर में ग्रेड एक से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों के साथ ही टीचर्स के लिए बुक्स, सोलूशन्स, ई स्टडी मैटेरियल्स, NCERT,ICSE/ISC,सीबीएसई, सैंपल पेपर्स, प्रैक्टिस पेपर्स, क्वेश्चन बैंक बच्चो के मेन्टल ग्रोथ के लिए मस्ट रीड इ बुक्स, स्टेट बोर्ड WEBSITES, ई- मैगजीन्स आदि स्टुडेंट्स कॉर्नर में मिलेगी। इसी के साथ ही एक क्लिक में आपको हिंदी एवं अंग्रेजी के प्रसिद्द कवि एवं उनकी कवितायें, प्रसिद्द कोटेशन्स आदि भी पढ़ने को मिलेंगे।
साइंस के साथ विशेष सेगमेंट
साइंस एंड स्पेस साइंस सेगमेंट में SATELLITE, एस्ट्रोनॉमी, साइंस इनसाइक्लोपीडिया, एनिमल वेब एजुकेशनल रिसोर्सेज भी यहां आपको मिलेगा। इसी से साथ पूरी दुनिया में 2020 में जो घटनाएं हुई हैं, उसकी भी जानकारी आपको प्राप्त होगा। इसी के साथ लाइब्रेरी में एक विशेष सेगमेंट लुकिंग बैक 2020 भी रखा गया है।, जिसमें गत वर्ष घटने वाली घटनाओ की जानकारी आपको मिलेगी।
महामारी का भी मिलेगा इतिहास
Covid-19 महामारी और पेंडेमिक के इतिहास सेगमेंट में Covid-19 से पहले गत सौ सालो में जो भी महामारी आ चुकी है, उसका भी इतिहास यहां मिलेगा। इसी के साथ यह भी जानकारी मिलेगी, कि कैसे Covid-19 ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया।
सरकारी विभागों की जानकारी भी
ई गवर्नेंस में डिजिटल इंडिया, नेशनल पोर्टल, भारत की पापुलेशन वाइज रैंकिंग, डिस्ट्रिक्स ऑफ़ इंडिया, MUSEUMS,ऑनलाइन आर्काइव्ज, सेन्सस ऑफ़ इंडिया की जानकारी भी आप सभी को इसी मंच पर मिल जाएगी, इसके लिए किसी दूसरी वेबसाइट पर आपको जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। रिसर्च के लिए उपयोगी सामग्री भी दी गई है।
ये सेगमेंट भी है
ऑनलाइन लाइब्रेरी में सर्च इंजन का सेगमेंट भी रखा गया है, जिसमें कुछ उपयोगी सर्च इंजन भी दिए गए हैं। बता दें कि कोरोना के आने के बाद दुनिया भर में सूचना का स्तर बदला है और लगातार इसमें बदलाव देखने को भी मिल रहा है। नई तकनीकों ने डेटा को डिजिटल प्रारूप में बदलने की सुविधा प्रदान की है। जैसा कि हम जानते हैं कि आज पूरी दुनिया ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में इस ऑनलाइन लाइब्रेरी का मुख्य लक्ष्य सभी प्रकार के विश्व समाचारों को एक ही स्थान पर व्यवस्थित ढंग से लोगों तक पहुंचाना है।