आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब बनाने व बेचने वाले एवं गौ-तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के कुल 21 अपराधियो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, 09 अपराधी गिरफ्तार, अभी तक 81 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, देखें वीडियो

February 25, 2022 by No Comments

Share News

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में हाल ही में जहरीली शराब से हुई 13 से अधिक मौत के मामले में जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले में अवैध शराब बनाने व बेचने वाले व गौ तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के कुल 21 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिले के SP अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फरार सभी आरोपियों की तलाश में लगातार पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

इस सम्बंध में आजमगढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है और एसपी अनुराग आर्य का अधिकारिक वक्तव्य ट्वीट किया है कि जनपद में अवैध शराब बनाने व बेचने वाले एवं गौ-तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के कुल 21 अपराधियो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, 09 अपराधी गिरफ्तार। इससे पहले अजमगढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए एसपी का अधिकारिक बयान जारी किया था कि देवगांव व फूलपुर पुलिस टीम द्वारा कस्बा माहुल में शराब सेवन से हुई मृत्यु से सम्बन्धित दो वांछित 25-25 हजार के इनामियां अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ .315 बोर 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया।

पूरे जनपद के थानों पर चलाया जा रहा है शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान
जिले के SP अनुराग आर्य ने बताया कि जिले भर के थानों में अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। जीयनपुर थाने में तीन अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। तो वहीं बरदह थाने में गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग अभियुक्ता सुशील देवी पत्नी तीर्थराज यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ सहित आठ अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसी के साथ अभियुक्ता सुशील देवी पत्नी तीर्थराज यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ पूर्व से ही जिला कारागार में निरूद्ध चल रही है।

गौ-तस्करी करने वालों पर भी हो रही कार्रवाई
एसपी ने बताया कि जिले में गौ-तस्करी करने वालों के विरूद्ध भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के निजामाबाद थाने में दो अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन आरोपियों में अब्दुल्ला व सगीर हैं। वहीं जीयनपुर थाने में रूस्तम व बादशाह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में समाज विरोधी क्रिया कलाप में राकेश मिश्रा, परमहंश उर्फ जंगबहादुर सिंह सहित चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जबकि दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र में यूपी गिरोहबंद अधिनियम व समाज विरोधी अधिनियम में मोहम्मद साजिद व अरविन्द राय पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह दोनो आरोपी जेल में हैं।

81 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खुली
जनपद में 115 दिनों के भीतर 81 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट पुलिस द्वारा खोली गई है। इसके साथ ही 6 गैंग को भी रजिस्टर्ड किया गया है। SP अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। आचार-संहिता को लेकर लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस ने अब तक 12 लाख 85 हजार से ज्यादा की नगद धनराशि भी बरामद की है।

ये खबरें भी पढ़ें-

जहरीली शराब मामला: पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव पर केस दर्ज, एक दिन पहले ही मिली थी 10 पेटी बीयर, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो

लखनऊ ईंदिरा डैम में पांच फरवरी को दर्जनों गायों की लाशें बहती दिखीं, युवकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, देखें वीडियो