Viral Video: महिला पर वकीलों ने सरेआम बरसाए डंडे…एक ने पकड़ा हाथ दूसरे ने… वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
Bihar News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक महिला को पीटते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो बिहार के कटिहार के DCLR कोर्ट के सामने बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि दो वकीलों ने महिला को बुरी तरह पीटा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो में जो दो लोग महिला को मार रहे हैं वो रिश्ते में पिता और पुत्र हैं.
बताया जा रहा है कि महिला से कुछ बहस के बाद ही दोनों ने उसकी पिटाई की है. सरेआम महिला पिटती रही लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की. हां ये जरूर रहा कि लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल घटना की वजह सामने नहीं आ सकी है लेकिन ये वीडियो सवाल जरूर खड़े कर रहा है. सरेआम महिला की पिटाई आखिर कहां तक जायज है. तो वहीं ये भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि महिला कौन है. हालांकि ये भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि वीडियो पुराना है या फिर ताजा. फिलहाल ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबरस्टिंग नहीं करता है.
कटिहार का DCLR का कार्यालय में महिला की बर्बर पिटाई: दो वकीलों ने मिलकर महिला को बुरी तरह से पीटा, काले कोट वालों ने महिला पर बरसाए नॉनस्टॉप डंडे, पिटाई का वीडियो आया सामने.#Bihar #BiharNews #Katihar pic.twitter.com/uQzit4AgDE
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 30, 2024