Home » Boycott Brahmastra:फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सीन से नाराज हिंदुओं ने चलाया बहिष्कार आंदोलन, एक सीन में रणबीर कपूर ने जूता पहन कर बजाया घंटा और मंदिर में कर रहे हैं प्रवेश, देखें वायरल ट्रेलर वीडियो
Boycott Brahmastra:फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सीन से नाराज हिंदुओं ने चलाया बहिष्कार आंदोलन, एक सीन में रणबीर कपूर ने जूता पहन कर बजाया घंटा और मंदिर में कर रहे हैं प्रवेश, देखें वायरल ट्रेलर वीडियो
फिल्म ब्राह्मस्त्र के एक सीन से नाराज हिंदुओं ने इस फिल्म का बहिष्कार करने का अभियान चला दिया है। सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra देर रात जमकर ट्रेंड करता रहा। लोगों ने फिल्म के उस हिस्से पर नाराजगी जताई है, जिसमें रणबीर कपूर जूता पहन कर मंदिर का घंटा बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद जूता पहन कर ही मंदिर में प्रवेश करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म 2014 से बन रही है और अब इसका प्रोमो रिलीज हुआ है और ट्रेलर लांच किया गया है। कई भाषाओं में अगले साल रिलीज होगी। इससे पहले ही सनातन धर्म प्रेमियों ने इसके विरोध में अभियान चला दिया है। लोगों का कहना है कि कोई भला जूते पहन कर मंदिर में जाता है। यह मंदिर और हिंदू धर्म का अपमान है। ट्विटर पर इस सम्बंध में वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ही आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन काम कर रहे हैं।