लखनऊ विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र ने 15-20 साथियों के साथ एक छात्र का फोड़ा सिर, दस्तार खोलकर खींचे बाल, मामला दर्ज, विश्वविद्यालय ने की बड़ी कार्यवाही

April 13, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के छात्र सुंधांशु राज पुत्र राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के ही एक छात्र को अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर जमकर मारापीटा और उसका सिर फोड़ दिया। इसी के साथ उसका दस्तार खोलते हुए बाल भी खींचे और उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया। इसकी जानकारी होने के तुरंत बाद ही विश्वविद्यालय ने आरोपित छात्र सुधांशु को छात्रहित के सभी लाभों से बाहर कर दिया है और साथ ही उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी। इसके बाद उसे विश्वविद्यालय से निकाला भी जा सकता है। दूसरी ओर आरोपित छात्र पर मामला दर्ज कर दिया गया है।

गॉसिप का नशा: लड़की करती रही मोबाइल फोन पर बात और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें चौंका देने वाला वीडियो

‘यूपी में का बा’ से फेमस हुई नेहा राठौर का लोक गाली गीत ‘दुलहवा के बहिनी कुंवार’ हुआ वायरल, बेरोजगारी पर भी किया कटाक्ष, देखें वीडियो

विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक आदेश में बताया गया है कि सीतापुर रोड स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के अभियांत्रिकी संकाय में अध्ययनरत एक छात्र को इंजीनियरिंग चौराहे पर रोक कर अपने अन्य 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर राड, हाकी एवं बेल्ट आदि से हमलाकर कर उसका सिर फोड़ देने, उसके शरीर पर गम्भीर चोट पहुंचाने तथा उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उसकी दस्तार खोलकर उसके बाल को खींचकर मारपीट करने तथा जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में सुंधांशु राज पुत्र राजेश सिंह बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) द्वितीय वर्ष को तत्काल प्रभाव से विवचना चलने तक विश्वविद्यालय (विवि) के छात्रत्व से निलम्बित कर दिया गया है। इसी के साथ विवि ने उभय परिसर एवं छात्रावासों में प्रवेश प्रतिबंधित कर उसके आवंटित कक्ष का आवंटन भी निरस्त कर दिया है। साथ ही छात्र हित की सभी सुविधाओं से आरोपित को वंचित करने का आदेश भी दे दिया है। बता दें कि आरोपित छात्र सुधाशु ग्राम व पोस्ट धधानी भनमालराय, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।

यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा ने जो बनाया है रिकॉर्ड, वो उत्तर प्रदेश में कभी न कर पाई सपा-बसपा, 40 साल में पहली बार किसी पार्टी को मिली पूर्ण बहुमत, देखें कैसी होगी विधान परिषद की तस्वीर, जाने क्या कहते हैं आंकड़े

अमेरिकी लॉ प्रोफेसर ने की भारतीय डाक्टरों की आलोचना, ब्राह्मण महिलाओं पर साधा निशाना, भारत को गंदा देश कहते हुए कहा चले आते हैं यहां, पढ़ें क्या-क्या कहा

इसी के साथ विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि मारपीट की घटना में शामिल अन्य दोषी छात्र भी अगर विश्वविद्यालय के ही होते हैं तो उन पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ विश्वविद्यालय ने आरोपित सुधांशु राज को निर्देशित किया है कि उक्त घटना के सम्बंध में तीन दिन के अंदर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रो. राकेश द्विवेदी के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे विश्वविद्यालय से निकाल दिया जाएगा। फिलहाल इस पूरी घटना की वजह सामने नहीं आ सकी है।

अन्य महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-

अमेरिकी लॉ प्रोफेसर ने की भारतीय डाक्टरों की आलोचना, ब्राह्मण महिलाओं पर साधा निशाना, भारत को गंदा देश कहते हुए कहा चले आते हैं यहां, पढ़ें क्या-क्या कहा

किताब, कॉपी, यूनीफार्म बेचने पर रद्द होगी निजी स्कूलों की मान्यता, शिक्षा विभाग ने कसी कमर, अभिभावक सीधे कर सकेंगे शिकायत, पढ़ें आर्डर

मंत्री नन्दी ने की बड़ी कार्यवाही, औद्योगिक भूखण्ड आवंटन में लापरवाही पर निमिषा शर्मा को किया निलम्बित

COVID-19:गाजियाबाद के दो स्कूलों में घुसा कोरोना, पांच छात्र संक्रमित, तीन दिन के लिए बंद हुए स्कूल, जाने स्कूलों के नाम