आजमगढ़ में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी, तीन और आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट,118 दिन में 84 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, SP ने कही ये बड़ी बात

February 27, 2022 by No Comments

Share News

आजमगढ़। आजमगढ़ में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और एक के बाद एक कई हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी कर रही है। SP अनुराग आर्य का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और अपराधियों का समूल नाश किया जाएगा। बता दें कि 118 दिनों में 84 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। हाल ही में जिले में जहरीली शराब से हुई 13 से अधिक मौत के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करती जा रही है। जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को SP ने बताया कि जिले के पवई थाना क्षेत्र के शरद यादव व परघट यादव को आबकारी अपराध में जबकि जीयनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नागेन्द्र यादव की हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिले में हत्या, डकैती, लूट, गौकशी व अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने खुद को मारी गोली, बाथरूम में लथपथ मिला शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बड़ी वजह

जहरीली शराब मामले में तीन की तलाश जारी
आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब के मामले में छह आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में 50 हजार के इनामी मुख्य आरोपी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही 25 हजार के दो आरोपियों सलमान व सहबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिले में 118 दिन में हुई बड़ी कार्रवाई
आजमगढ़ में 118 दिनों के भीतर 84 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। साथ ही 6 गैंग को भी रजिस्टर्ड किया गया है। SP ने बताया कि जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। आचार-संहिता को लेकर लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। बता दें कि इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 12 लाख 85 हजार से ज्यादा की नगद धनराशि भी बरामद की है।

ये खबरें भी पढ़ें-

जहरीली शराब मामला: पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के भाई लल्लन यादव पर केस दर्ज, एक दिन पहले ही मिली थी 10 पेटी बीयर, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो