भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ आजमगढ़ में चलाया जा रहा है अभियान, दो सिपाही फिर निलम्बित, लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ने के लिए घूस मांगने का लगा है आरोप, एसपी ग्रामीण को सौंपी गई जांच

April 1, 2022 by No Comments

Share News

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के SP अनुराग आर्य ने मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी लदे हुए ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ने के बदले पैसे मांगने वाले दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया है। दरअसल मामले की शिकायत मिलने के बाद आर्य ने एसपी सिटी से मामले की जांच कराई तो प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया। इस पर मुख्य आरक्षी मोहन प्रसाद (पीएनओ-870833904) एवं आरक्षी गुलाब यादव (पीएनओ- 112224237) थाना मेंहनाजपुर को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसी के साथ पूरे मामले की जांच जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ को सौंप दी गई है।

NAVRATRI-NAVSANVATSAR WISHES: दिल में प्रेम बीज सब रोपें, यूँ हो देवी की अगुवाई…देखें कवयित्रियों द्वारा रचित नवरात्र व नवसंवत्सर शुभकामना संदेश, अपनों को भेजकर दें मां भगवती का आशीर्वाद

पहले भी निलम्बित हो चुके हैं नौ सिपाही
बता दें कि जिले के एसपी अनुराग आर्य ने तीन मार्च को लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था। इन पुलिस कर्मियों पर बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहने का आरोप लगा था। मामले की जांच के लिए सीओ को नामित किया गया था। निलंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में प्रमुख रूप से आरक्षी मनीष कुमार, राजेश कुमार, राज कुमार जायसवाल, अवधेश राठौर, सुनील कुमार दिनकर, फागू लाल यादव, देवनाथ यादव, दीपक वर्मा और आरक्षी उत्तम प्रताप सिंह है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार पुलिस का यह अभियान चलता रहेगा।

पढ़ें ये खबरें भी-

MADHYA PRADESH:पिछले 20 घंटों में रीवा पुलिस की तीन बड़ी कार्यवाही, दुष्कर्म के आरोपी महंत के साथ ही उसके सहयोगी विनोद पाण्डेय और भूमाफिया कृष्ण देव सिंह के पुश्तैनी मकानों को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

HINDI NEW YEAR WISHES:चैत्र माह में नवसंवत्सर लेकर मातु भवानी है आई…आप सभी को खूब बधाई….एकदम नए बधाई संदेशों के साथ अपनों को भेजें हिंदी नववर्ष की शुभकामना, देखें क्या कहता है ब्रह्मपुराण

CHAITRA NAVRATRI-2022:नवरात्र कल से, राशि के अनुसार फूलों को अर्पित कर, मां भगवती को करें प्रसन्न, शनि की छाया से मुक्ति पाने के लिए चढ़ाएं इस रंग का फूल

दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित, रक्षाबंधन को समाप्त होगी यात्रा, जानें कितनी तारीख से भक्तों को हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन