शिक्षक भर्ती मांग कर रहे अभ्यर्थियों को मिली इतनी बड़ी सजा, पुलिस ने महिलाओं को पकड़ के खींचा, किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो
लखनऊ। तीन महीने से खाली पड़े शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुधवार का दिन काला दिवस की तरह बन गया। पुलिस कर्मी ने बर्बरता से पीटने के साथ ही महिला अभ्यर्थियों को पकड़-पकड़ के खींचा। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों की भी मदद नहीं ली गई। इस पर महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इस घटना में दर्जनों अभ्यर्थी घायल हो गए हैं।
बता दें कि करीब तीन महीने से निशातगंज स्थित कार्यलय परिसर में शिक्षक भर्ती की मांग कर अभ्यर्थियों की जब शासन प्रशासन ने नहीं सुनी तो बुधवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरुष अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशालय के अंदर घुस गए। पुलिस की पहरेदारी में मांग कर रहे अभ्यर्थी जैसे ही कार्यालय में घुसे आफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने न महिला देखा न पुरुष, सभी को पकड़-पकड़ के खींचने लगे। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों के कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए। पुलिस की बर्बरता की पूरी कहानी वायरल वीडियो बयां कर रहा है। बता दें कि एससीईआरटी स्थित शिक्षा महानिदेशक कार्यालय के पास पहुंचने से पहले पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी नहीं रूके। इससे बौखालाई पुलिस ने उन पर लाठी भांजनी शुरू कर दी। पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी चोटहिल हो गए। पुलिस के जवान जब लाठी भांजने में व्यस्त थे, उसी समय महिला अभ्यर्थी SCERT कार्यालय में घुस गई और वहां पर शिक्षा महानिदेशक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गईं। इसी के बाद पुलिस का असली चेहरा सामने आ गया।
69 हजार भर्ती का है मामला
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में हुई 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर ही अभ्यर्थी पिछले तीन महीनों से मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी इसी मामले में बुधवार को SCERT कार्यालय में शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह ने मिलना चाह रहे थे और उनको कोई मिलने नहीं दे रहा था। इस पर वे कार्यालय में घुस गए तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 90 दिनों से बेसिक शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
पीछे के दरवाजें से निकल गईं थी महानिदेशक
इस सम्बंध में अभ्यर्थियों ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के अंदर जाने से पहले ही SCERT स्थित शिक्षा महानिदेशक पीछे के दरवाजे से निकल गईं। इस पर महिला अभ्यर्थी शाम तक वहीं पर डटी रहीं लेकिन महानिदेशक मिलने नहीं आईं। अभ्यर्थियों के अनुसार एसीपी के अनुरोध पर धरना खत्म कर दिया है।
ये है अभ्यर्थियों की मांग
गत तीन महीने से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले दो वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं की गई है। जो 68500 और 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई है, वह सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई है।
प्राधमिक विद्यालयों में खाली हैं डेढ़ लाख से अधिक पद
अभ्यर्थियों ने बताया कि सूचना अधिकार से प्राप्त डाटा के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से अधिक पद खाली हैं। पुलिस की ज्यादती से परेशान अभ्यर्थियों ने अभद्रता का वीडियो भी वायरल कर दिया है। जिसमें महिला अभ्यर्थियों के साथ पुलिस का व्यवहार साफ दिखाई दे रहा है। महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस वालों ने गालियां दीं।
अन्य खबरें-
5-अलीगढ़: “ताले” से लेकर “ताकत” तक का सफर, देखें वीडियो
6-भोपाल: बेटी के जन्म पर पिता का अनोखा जश्न, 50 हजार लोगों को खिलाई पानी-पूरी
7-ATM से पैसा निकालने में जरा सा भी चूके तो ‘सोपोरा’ खाली कर देगा आपका बैंक एकाउंट, बरतें ये सावधानी