बिल्ली के काटने से एक ही दिन हुई दो महिलाओं की मौत, दो महीने पहले काटा था

March 6, 2022 by No Comments

Share News

अमरावती। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बिल्ली के काट लेने से दो महिलाओं की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों की मौत रेबीज से हुई है। यह घटना यहां के मोवा मंडल के वेमुलामाड़ा की है। महिलाओं की पहचान कमला (64) और नागमणि (43) के नाम से हुई है। दोनों महिलाओं को दो महीने पहले एक बिल्ली ने काट लिया था।

इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि दोनों ने टीटी (टेटनस टॉक्साइड) का इंजेक्शन लिया था और बिल्ली के काटने की दवा भी ली थी। बावजूद इसके कुछ दिन पहले ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर दोनों ने एक ही दिन दम तोड़ दिया। जहां कमला की शनिवार तड़के गुंटूर जिले के मंगलगिरी के एनआरआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं नागमणि ने कुछ घंटों बाद विजयवाड़ा के एक कॉपोर्रेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं की मौत रेबीज से हुई है। संक्रमण फैल गया था और उचित उपचार के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में एक सेवानिवृत्त कंडक्टर की पत्नी कमला, एस भाग्यराव और एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) बी बाबू राव की पत्नी नागमणि को एक ही बिल्ली ने काट लिया था।

ये खबरें भी पढ़ें-

यूक्रेन में युद्ध के बीच खतरें में गर्भवती महिलाएं, लोगों के मसीहा को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एक बार फिर निकाला गया कैथेड्रल से, देखें वीडियो

अब पश्चमी देशों ने रूस के 6 अरबपतियों पर लगाए कड़े प्रतिबंध, देखें किसके पास कितनी है सम्पत्ति और कौन है पुतिन का सबसे करीबी

लखनऊ में एक कार सवार ने पार की क्रूरता की सारी हदें, कुत्ते के दो बच्चों को रौंदकर निकल गया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, देखें वीडियो

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की हुई मौत, विदेश मंत्रालय ने बताई ये बड़ी वजह, वहीं बुधवार को रूस द्वारा एक टीवी टावर पर हमला किए जाने के बाद बिछ गईं लाशें, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो